गोवा नाईट क्लब हादसे में मालिक अजय गुप्ता गिरफ्तार , 2 पार्टनर अभी भी फरार
गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित ‘बर्च बाय रोमीओ लेन’ नाइटक्लब में शनिवार आधी रात हुए भीषण आग हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस आग में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है और मालिकों पर शिकंजा कसने लगा है.

नई दिल्ली: गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित ‘बर्च बाय रोमीओ लेन’ नाइटक्लब में शनिवार आधी रात हुए भीषण आग हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस आग में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है और मालिकों पर शिकंजा कसने लगा है.
मंगलवार को गोवा पुलिस ने क्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को हिरासत में ले लिया है. वह इस केस में पकड़ा गया छठा व्यक्ति है. पुलिस ने बताया कि गुप्ता के खिलाफ पहले ही लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था, क्योंकि जांच टीम जब उसके दिल्ली स्थित घर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला. बाद में राष्ट्रीय राजधानी में उसकी मौजूदगी का पता लगने पर उसे वहीं से हिरासत में लिया गया.
अब तक 5 लोग गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, “अजय गुप्ता को डिटेन कर लिया गया है और जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे गोवा लाकर औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा.”
इस मामले में नाइटक्लब के दो अन्य मालिक—सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा—अब भी फरार हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है और उनकी तलाश जारी है.
अब तक इस कांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें क्लब के मुख्य जनरल मैनेजर राजीव मोडक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर, और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं. इन सभी पर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के आरोप लगे हैं, जिसके चलते इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुईं.
घटना ने खड़े किये गंभीर सवाल
हादसा शनिवार देर रात तब हुआ जब नाइटक्लब में अचानक आग भड़क उठी. आग इतनी तेजी से फैली कि वहां मौजूद लोग बाहर निकलने का मौका भी नहीं पा सके. शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था और अग्निशमन से जुड़े पर्याप्त इंतज़ाम नहीं थे.
स्थानीय प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 25 लोगों की जान जा चुकी थी. इस घटना ने नाइटलाइफ़ और क्लबों में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस अब क्लब के इंफ्रास्ट्रक्चर, अग्नि सुरक्षा, लाइसेंसिंग और जिम्मेदारी तय करने को लेकर गहराई से जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


