score Card

अमेरिकी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई... 85,000 वीजा रद्द, ट्रंप की सख्त इमीग्रेशन और सुरक्षा नीति से हुआ भारी बवाल

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने खुलासा किया है कि ट्रंप प्रशासन के नए सख्त इमिग्रेशन नियमों के चलते वीजा रद्द करने के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. अब लगातार बैकग्राउंड चेकिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा की गहन जांच और आपराधिक रिकॉर्ड वालों पर सीधी कार्रवाई की जा रही है. मतलब, पहले जो वीजा मिल जाता था, अब उसकी भी लगातार निगरानी हो रही है और अगर कुछ भी संदिग्ध लगा, तो वीजा तुरंत कैंसल.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को घोषणा की कि जनवरी से अब तक 85,000 वीजा रद्द किए जा चुके हैं, जो ट्रंप प्रशासन की तेज और आक्रामक इमिग्रेशन प्रवर्तन नीति को दर्शाता है. यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा स्क्रीनिंग को और कड़ा बनाने की दिशा में प्रशासन के बढ़ते प्रयासों का हिस्सा बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विभाग ने पोस्ट किया कि जनवरी से अब तक 85,000 वीजा रद्द किए जा चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो एक साधारण आदेश का पालन करते हैं, और वे जल्द ही इसे रोकने वाले नहीं हैं. इसके साथ डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर साझा की गई, जिस पर अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाओ, का नारा लिखा था. यह संकेत कि वीजा कार्रवाई प्रशासन की सुरक्षा रणनीति के केंद्र में है.

वीजा रद्द होने में दोगुना इजाफा

मीडिया के अनुसार, एक वरिष्ठ विदेश विभाग अधिकारी ने बताया कि रद्द किए गए वीजा में 8,000 से अधिक छात्र वीजा शामिल हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने हैं. अधिकारी के मुताबिक, शराब पीकर गाड़ी चलाना, मारपीट और चोरी सबसे आम कारण रहे, जिन्होंने बीते वर्ष कुल रद्दीकरणों का लगभग आधा हिस्सा बनाया. अधिकारी ने कहा कि ये अपराध वे लोग जो हमारे समुदायों की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा पैदा करते हैं, के रूप में देखे जाते हैं.

अधिकारियों ने शेष रद्दीकरणों के कारणों का खुलासा नहीं किया, हालांकि पहले वीजा ओवरस्टे, आपराधिक चिंताओं और आतंकवाद समर्थक गतिविधियों को आधार बताया जाता रहा है. मीडिया की रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि प्रशासन ने हाल ही में गाज़ा से जुड़े कैंपस प्रदर्शनों में शामिल अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाया है, जिन पर कभी-कभी यह आरोप लगाया जाता है कि वे यहूदी-विरोधी गतिविधियों या चरमपंथी समूहों का समर्थन कर रहे हैं.

लगातार निगरानी की नीति में विस्तार

वीजा रद्दीकरण में यह उछाल ऐसे समय आया है जब प्रशासन 5.5 करोड़ वैध वीजाधारकों की ‘कंटीन्यूअस वेटिंग’ नीति का विस्तार कर रहा है. इस नीति के तहत किसी भी समय नए इनपुट मिलने पर वीजा रद्द किया जा सकता है.

यात्रा प्रतिबंध सूची बढ़ाने की तैयारी

प्रशासन पहले ही 19 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा चुका है. अब होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम 30–32 देशों को इस सूची में जोड़ने की सिफारिश कर रही हैं, यह कदम वॉशिंगटन डी.सी. में दो नेशनल गार्ड सदस्यों पर गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार एक अफगान नागरिक की घटना के बाद उठाया गया है.

ग्रीन कार्ड और आश्रय आवेदनों पर सख्ती

पिछले सप्ताह कई अन्य इमिग्रेशन प्रक्रियाओं को भी कड़ा किया गया. USCIS ने घोषणा की कि वह चिंता के देश से आने वाले लोगों के ग्रीन कार्ड आवेदनों की दोबारा जांच करेगा. वहीं, एजेंसी ने सभी आश्रय निर्णयों पर रोक लगा दी है. विदेश विभाग ने भी इस बात की पुष्टि की कि वह उन अफगानों के वीजा रोक रहा है जिन्होंने अमेरिकी बलों की सहायता की थी.

calender
10 December 2025, 08:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag