score Card

हम अपनी जमीन रूस को नहीं दे सकते...ट्रम्प के नए शांति प्रस्ताव के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- कोई भी भूमि नहीं छोड़ेंगे

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने साफ कहा कि यूक्रेन किसी भी परिस्थिति में रूस को भूमि नहीं देगा, क्योंकि संविधान और अंतरराष्ट्रीय कानून इसकी अनुमति नहीं देते. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नया शांति प्रस्ताव भेजने का दावा किया है, जिसमें कथित तौर पर क्षेत्रीय रियायतों की बात शामिल है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दोहराया है कि उनका देश रूस के दबाव के सामने किसी भी तरह का क्षेत्रीय समझौता स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने साफ कहा कि रूस लगातार यूक्रेन से भूमि छोड़ने की मांग कर रहा है, लेकिन यह विकल्प यूक्रेन के लिए बिल्कुल संभव नहीं है. ज़ेलेंस्की के अनुसार, यूक्रेन का संविधान, राष्ट्रीय क़ानूनों और अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत किसी भी क्षेत्र का परित्याग करना न केवल अवैध है बल्कि इसके लिए उनका कोई नैतिक अधिकार भी नहीं है. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेनी सैनिक अपनी जमीन की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं और “यह जंग ही हमारे अस्तित्व और सीमाओं की सुरक्षा की लड़ाई है.”

यूक्रेन को भेजा नया शांति प्रस्ताव
इसी बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पोलिटिको से बातचीत में कहा कि उनकी टीम ने यूक्रेन को एक नया शांति प्रस्ताव सौंपा है. उनका दावा है कि यूक्रेनी प्रशासन के कुछ लोग इस योजना के कुछ हिस्सों को सकारात्मक रूप से देख रहे हैं. हालांकि, ट्रम्प ने यह भी कहा कि ज़ेलेंस्की ने अब तक प्रस्ताव को विस्तार से नहीं पढ़ा है, और उन्हें इसे समीक्षा करने के लिए कहा गया है. ट्रम्प के अनुसार, संघर्ष की मौजूदा स्थिति में “मास्को की स्थिति मज़बूत” है, इसलिए वे तेज़ समाधान की वकालत कर रहे हैं.

यूक्रेन पर क्षेत्र छोड़ने का दबाव?

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ट्रम्प के दूतों ने ज़ेलेंस्की को कुछ दिनों में प्रतिक्रिया देने को कहा है. इस कथित प्रस्ताव में अमेरिकी सुरक्षा गारंटी के बदले कीव से कुछ क्षेत्रीय रियायतें देने की अपेक्षा की गई बताई जाती है. हालांकि, यूक्रेन ने संकेत दे दिया है कि ऐसी किसी भी शर्त को स्वीकार करना उसके सिद्धांतों और क़ानूनी ढांचे के खिलाफ होगा.

यूरोपीय नेताओं से गहन वार्ता
शांति प्रस्ताव को लेकर बढ़ती चर्चाओं के बीच ज़ेलेंस्की यूरोप के दौरे पर हैं. रोम में उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने सुरक्षा सहयोग, भविष्य में रूसी आक्रमण को रोकने की रणनीतियों और रूस पर वार्ता के लिए दबाव बनाए रखने पर चर्चा की. यह बैठक उस दिन के तुरंत बाद हुई जब ज़ेलेंस्की ने लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ से मुलाकात की थी. इन सभी बैठकों का केंद्र बिंदु था यूक्रेन की सुरक्षा, यूरोप की स्थिरता और युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की संभावनाएं.

calender
10 December 2025, 07:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag