score Card

IND vs SA 1st T20I : भारत ने पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया, 74 रन पर ढेर हुआ अफ्रीका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने 101 रनों से जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या ने नाबाद 59 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को केवल 74 रन पर रोक दिया. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने कमजोर शुरुआत के बावजूद टीम को संभाला.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : कटक के बाराबती स्टेडियम में मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. भारत ने 176 रनों का लक्ष्य रखा और साउथ अफ्रीका की टीम को मात्र 74 रन पर ढेर कर दिया. यह जीत 101 रनों के विशाल अंतर से मिली और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण रही. हार्दिक पंड्या की नाबाद 59 रन की पारी और भारतीय गेंदबाजों की सामूहिक मेहनत इस सफलता की मुख्य वजह रही.

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद कमजोर रही

आपको बता दें कि भारतीय टीम की शुरुआत बेहद कमजोर रही. शुभमन गिल महज 4 रन पर आउट हुए, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुरुआती झटकों के बावजूद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने अच्छी साझेदारी निभाई, हालांकि दोनों जल्दी आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने साझेदारी की, जिससे टीम मजबूत स्कोर तक पहुंची. हार्दिक ने केवल 28 गेंद में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक कुल तक पहुंचाया.

पहले ओवर में क्विटन डिकॉक आउट
साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में क्विटन डिकॉक को आउट कर शानदार शुरुआत दी. इसके बाद अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे ने मिलकर लगातार विकेट हासिल किए. बुमराह ने टी20 करियर में 100 विकेट पूरे किए. भारतीय गेंदबाजों की रणनीति और कुशल गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका की टीम 13वें ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई.

टीम संयोजन और प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने खेला. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप की रणनीति के तहत संजू सैमसन, कुलदीप यादव और हर्षित राणा को बाहर रखा. साउथ अफ्रीका की टीम में एडेन मार्करम, क्विंटन डिकॉक, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर और अन्य खिलाड़ी शामिल थे.

मुकाबले का महत्व
यह मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की ताकत और रणनीति का परीक्षण था. भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामक बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी ने विपक्ष को पूरी तरह दबाव में रखा. हार्दिक पंड्या की फॉर्म, बुमराह की उत्कृष्ट गेंदबाजी और अर्शदीप-वरुण की साझेदारी ने टीम को शानदार जीत दिलाई.

calender
09 December 2025, 10:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag