IND vs SA 1st T20I :भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, T20I में पूरे किए एक हजार रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और वह ऐसा करने वाले पाँचवें सबसे तेज भारतीय बने. मैच में उन्होंने 26 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने चोट से वापसी करते हुए 59 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 175 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

स्पोर्ट्स : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने करियर का एक अहम मील का पत्थर छू लिया. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करते हुए एक खास लिस्ट में जगह बनाई. तिलक भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 13वें बल्लेबाज बन गए. उल्लेखनीय बात यह है कि उन्होंने यह मुकाम कम से कम पारियों में हासिल करते हुए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीयों में पांचवां स्थान प्राप्त किया.
सबसे तेज 1000 रन बनाने वालों में शामिल
पहले टी20 में तिलक की उपयोगी पारी
कटक में खेले जा रहे इस मैच में तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में 26 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाकर अपनी पारी को संवारने की कोशिश की, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. पारी के बीच में विकेट गिरने के कारण तिलक को संभलकर खेलना पड़ा, जिसके चलते वह बड़ी और तेज पारी में तब्दील नहीं कर सके.
हार्दिक पंड्या की धुआंधार वापसी ने बढ़ाया भारत का स्कोर
एशिया कप के बाद चोट से वापसी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों में नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस आक्रमक बल्लेबाजी में छह चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. हार्दिक की यह पारी भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हुई और टीम को 175 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
अन्य भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष
भारतीय बल्लेबाजों के लिए यह मैच आसान नहीं रहा. अभिषेक शर्मा 12 गेंदों में 17, अक्षर पटेल 21 गेंदों में 23 और तिलक वर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए. इन खिलाड़ियों ने क्रीज पर कुछ समय बिताया लेकिन अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. शुरुआती झटकों के बाद टीम को संभालने का काम हार्दिक पंड्या ने शानदार तरीके से निभाया.
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी का दबदबा
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों में 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए और भारतीय बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. उनके अलावा लुथो सिपाम्ला ने दो विकेट और डोनोवन फरेरा ने एक विकेट लेकर भारत की रन गति को नियंत्रित रखा.


