score Card

बिग बॉस 19 की रनरअप रही फरहाना भट्ट को मिला नए रिएलिटी शो का ऑफर, ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें भी हुई वायरल

बिग बॉस 19 की रनरअप रहीं फरहाना भट्ट को एक और रिएलिटी शो का ऑफर मिल गया है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने मीडिया को दी है. साथ ही उनकी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

'बिग बॉस 19' के घर से बाहर आते ही फरहाना भट्ट की किस्मत चमक गई है. उन्हें एक और रिएलिटी शो का ऑफर मिल गया है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है. दरअसल ग्रैंड फिनाले के बाद मीडिया से बात करते हुए फरहाना ने खुद बताया कि वे स्टंट बेस्ड मशहूर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में वह जल्द ही दिखाई दे सकती हैं.

खतरों के खिलाड़ी को लेकर फरहाना का जवाब 

जब मीडिया ने खतरों के खिलाड़ी को लेकर फरहाना से सवाल किया तब फरहाना ने हंसते हुए जवाब देते हुए कहा, “अभी कुछ फिक्स नहीं है, लेकिन मुझे ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ऑफर आया है. अब देखती हूं कि मेकर्स मुझे अभी भी लेना चाहते हैं या नहीं हा हा हा… जल्दी बात करूंगी.” उनकी ये मासूम सी हंसी और बेबाक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. 

खतरों के खिलाड़ी 15 कब आएगा?

रोहित शेट्टी ने खुद कन्फर्म किया है कि इस बार शो नहीं हो पाया, जिससे फैंस नाराज थे, लेकिन 2026 में ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 15वां सीजन जरूर आएगा. खबर है कि फरहाना के अलावा अविनाश मिश्रा, नेहल चुडासमा, शोएब इब्राहिम, दिग्विजय राठी और अभिषेक बजाज को भी अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी लिस्ट फाइनल नहीं हुई है. 

सात साल में कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन

इसी बीच सोशल मीडिया पर फरहाना की पुरानी और नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग उनकी फिल्म ‘लैला मजनू’ (2018) वाली सादगी भरी फोटो को बिग बॉस वाले ग्लैमरस लुक से कंपेयर कर रहे हैं. फैंस लिख रहे हैं-“सात साल में फरहाना ने खुद को पूरी तरह बदल लिया. फिटनेस, स्टाइल, कॉन्फिडेंस सब टॉप लेवल!” कई लोग तो उन्हें ‘ट्रांसफॉर्मेशन क्वीन’ कहने लगे हैं. 

बिग बॉस 19 में बनीं रनरअपफरहाना भट्ट ‘बिग बॉस 19’ की फर्स्ट रनरअप रहीं. ट्रॉफी गौरव खन्ना ने जीती. तीसरे नंबर पर प्रणित मोरे, चौथे पर तान्या मित्तल और पांचवें पर अमाल मलिक रहे. घर में फरहाना की सादगी, हिम्मत और मजाकिया अंदाज ने हर किसी का दिल जीता था. अब नजरें इस बात पर हैं कि फरहाना रोमानिया की ठंडी वादियों में रोहित शेट्टी के खतरनाक स्टंट करती दिखेंगी या नहीं. फैंस तो बस यही दुआ कर रहे हैं  “फरहाना को जरूर जाना चाहिए!”

calender
09 December 2025, 08:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag