score Card

IND vs SA: लुंगी एनगिडी के आगे फुस्स हुए भारतीय कप्तान और उपकप्तान, कटक में नहीं चला दोनों का बल्ला

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का धमाकेदार आगाज हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.

IND vs SA: कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का धमाकेदार आगाज हुआ. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजी पावरप्ले में ही लड़खड़ा गई. 

कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ने निराश किया. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने भारतीय टॉप ऑर्डर को धूल चटा दी. आइए जानें मैच की शुरुआत कैसी रही.

शुभमन गिल की फ्लॉप वापसी

24 दिनों बाद मैदान पर लौटे शुभमन गिल को खास तैयारी करनी पड़ी थी. गर्दन की अकड़न से उबरकर वे ओपनिंग करने उतरे. लेकिन पहला ओवर ही उनका आखिरी साबित हुआ. 

लुंगी एनगिडी की तीसरी गेंद पर गिल ने हवाई शॉट खेला. मार्को जानसेन ने मिडऑफ पर आसान कैच लपक लिया. उन्होंने सिर्फ दो गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हो गए. गिल की ये जल्दबाजी टीम के लिए महंगी पड़ी. 

सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा फैंस का दिल

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे ओवर में जान फूंकी. एनगिडी की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी पर छक्का जड़ दिया. लेकिन चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए वे हवा में लटक गए. 

एडेन मार्क्रम ने स्लिप में शानदार कैच पकड़ा. जिसके कारण वह 11 गेंदों पर 12 रन बना पाए. सूर्या की ये आक्रामक लेकिन असफल कोशिश ने मैच का रुख साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ दिया.

अभिषेक शर्मा भी हुए आउट 

स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 12 गेंदों पर 17 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. अभिषेक इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और यही कारण रहा कि टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही.

संजू सैमसन को किया गया बाहर 

संजू सैमसन को इस मुकाबले में भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. सैमसन ने ओपनर के तौर पर खुद को साबित किया था लेकिन गिल की वापसी के बाद उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाया गया.

इसके बाद अब टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया है. सैमसन की जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा के हाथों में है, जो मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करते हैं.

भारत की प्लेइंग 11 

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

calender
09 December 2025, 08:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag