score Card

मुख्यमंत्री के दौरे के अंतिम दिन दक्षिण कोरिया में प्रभावशाली निवेश रोड शो को मिला भारी समर्थन...कंपनियों ने पंजाब में निवेश में रुचि दिखाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दक्षिण कोरिया में निवेश रोड शो आयोजित कर राज्य में औद्योगिक और तकनीकी निवेश को बढ़ावा दिया. उन्होंने निवेशकों को स्थिर शासन, पारदर्शी नीतियां, कुशल श्रमिक और बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब : सियोल में आयोजित पंजाब निवेश रोड शो ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में अभूतपूर्व सफलता दर्ज की. इस कार्यक्रम में दक्षिण कोरिया की अग्रणी औद्योगिक कंपनियों ने भाग लिया और पंजाब में निवेश को लेकर गहरी रुचि व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि पंजाब स्थिर शासन, पारदर्शी नीतियों और उद्योग-अनुकूल माहौल के साथ भविष्य के निवेश के लिए बिल्कुल तैयार है.

पंजाब को निवेश का आदर्श गंतव्य बताने वाला दमदार संदेश

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब का मजबूत औद्योगिक ढांचा, पर्याप्त और किफायती बिजली, कुशल श्रमिकों की उपलब्धता और बड़े बाजारों तक आसान पहुंच इसे निवेश के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बनाती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंजाब का प्रशासनिक मॉडल कार्य-कुशलता और निवेशकों के लिए पूर्ण समर्थन पर आधारित है, जिससे व्यवसायों को सहज वातावरण मिलता है.

दक्षिण कोरिया के साथ तकनीकी और नवाचार आधारित संबंधों पर जोर
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब का विज़न तकनीक, नवाचार और परस्पर लाभकारी साझेदारी पर आधारित है. उन्होंने दावा किया कि दक्षिण कोरियाई कंपनियों की पंजाब में भागीदारी से विनिर्माण, टेक्नोलॉजी, खाद्य प्रसंस्करण और शोध क्षेत्रों में बड़े अवसर खुलेंगे. राज्य सरकार ने इन कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए रेड कारपेट बिछाने का भरोसा दिया.

पंजाब की प्रगति को आगे बढ़ाने वाला विकास दृष्टिकोण
मुख्यमंत्री ने पंजाब के गौरवशाली इतिहास और वैश्विक पहचान का उल्लेख करते हुए कहा कि यह राज्य साहस, मेहनत, उद्यमिता और नवाचार का केंद्र रहा है. अब पंजाब आधुनिक औद्योगिक और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार दीर्घकालिक और लाभकारी आर्थिक संबंधों को मजबूत करना चाहती है.

शासन सुधारों और सिंगल-विंडो सिस्टम ने बढ़ाई सहजता
मुख्यमंत्री ने शासन सुधारों की जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब ने फास्टट्रैक सिंगल-विंडो सिस्टम के माध्यम से निवेश प्रक्रिया को सरल बनाया है. इस प्रणाली में 173 सेवाएँ शामिल हैं और पैन-आधारित बिजनेस पहचानकर्ता तथा समयबद्ध मंजूरी ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है. इन्वेस्ट पंजाब प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश पहले ही सुनिश्चित किया जा चुका है.

सरकार और उद्योग के बीच मजबूत साझेदारियों को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की नीति उद्योगों के साथ साझेदारी पर आधारित है, जिसमें उनकी आवश्यकताओं को समझते हुए विकास प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. सरकार ने न केवल बुनियादी ढाँचा मजबूत किया है बल्कि औद्योगिक निवेश के लिए नए अवसर भी सृजित किए हैं. उनका मानना है कि औद्योगिक विकास तभी टिकाऊ हो सकता है जब सरकार और उद्योग एक टीम की तरह काम करें.

इंटरनेशनल रोड शो ने निवेशकों को दिया बड़ा अवसर
सियोल में आयोजित इस रोड शो में ब्लूमबर्ग, ब्रिक्स इंडिया ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड, किम एंड चांग, शिन एंड किम LLC, कोरियन एसोसिएशन ऑफ सीनियर साइंटिस्ट्स एंड इंजीनियर्स, कोट्रा, डायंग कॉर्पोरेशन, इनमैक ग्लोबल और टैगहाइव जैसी कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भाग लिया. इन संस्थाओं ने पंजाब में उद्योग, सहयोग और साझेदारियों के नए अवसर तलाशने में गहरी रुचि दिखाई.

2026 के इन्वेस्टर समिट के लिए विशेष आमंत्रण
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को आगामी प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट 2026 में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जो आईएसबी मोहाली कैम्पस में आयोजित होगा. उनका कहना था कि यह समिट पंजाब की औद्योगिक प्रगति, अवसरों और वैश्विक सहयोग का बड़ा मंच बनेगा.

निवेश से रोजगार और आर्थिक विकास को नई गति
कार्यक्रम में उपस्थित कंपनियों ने पंजाब की रेड कारपेट नीति से प्रभावित होकर स्पष्ट संकेत दिया कि वे राज्य में निवेश के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इन निवेशों से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था और तेजी से आगे बढ़ेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार निवेशकों को हर स्तर पर पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी.

वैश्विक स्तर पर पंजाब की मजबूत होती स्थिति
भगवंत सिंह मान ने कहा कि सियोल का यह रोड शो पंजाब की वैश्विक पहुंच को मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि पंजाब आज निवेशकों के लिए एक विश्वसनीय, पारदर्शी और भविष्य के लिए तैयार गंतव्य बन चुका है.

calender
09 December 2025, 10:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag