गुजरात ATS ने ISIS से जुड़े तीन आतंकियों को पकड़ा, बड़ी आतंकी साजिश हुआ नाकाम
गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसियों ने धमाकेदार गुप्त ऑपरेशन में ISIS के तीन खतरनाक आतंकियों को धर दबोच दिया है. ये हैवानों हथियार बदलने गुजरात आए थे और बड़े आतंकी हमले की खौफनाक साजिश रच रहे थे.
गुजरात: गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. उन्होंने ISIS से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों आरोपी पिछले एक साल से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में थे और राज्य में हथियार बदलने के लिए आए थे. गिरफ्तारी के बाद इन आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, यह तीनों आरोपी ISIS के अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े हुए थे. वे एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन एजेंसियों की सख्त निगरानी ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. अब तक की जांच में यह सामने आया है कि उनका मकसद गुजरात से हथियार लेकर देश के अन्य हिस्सों में फैलाना था. ATS का दावा है कि इस ऑपरेशन से देश में होने वाली एक बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया गया है.


