score Card

गुजरात पुलिस ने अलकायदा के मंसूबों का किया भंडाफोड़, 4 आतंकी गिरफ्तार

चार आतंकवादियों की पहचान हो चुकी है, जिनके नाम हैं: मोहम्मद फैक (मोहम्मद रिजवान का बेटा), मोहम्मद फरदीन (मोहम्मद रईस का बेटा), सेफुल्लाह कुरैशी (मोहम्मद रफीक का बेटा) और जीशान अली (आसिफ अली का बेटा)। ये जानकारी सुरक्षा एजेंसियों ने सघन जांच के बाद उजागर की है।

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gujarat ATS Operation: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा इन इंडियन सबकंटिनेंट (AQIS) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है. इस ऑपरेशन में देश के चार अलग-अलग इलाकों से चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जो भारत में एक बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन AQIS से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे. इस कार्रवाई को आतंरिक सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी सफलता माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब सुरक्षा एजेंसियां लगातार भारत में कट्टरपंथी संगठनों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

दिल्ली, नोएडा और गुजरात से की गई गिरफ्तारियां

गुजरात ATS ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए चारों आतंकवादी 20 से 25 वर्ष की आयु के हैं.

  • मोहम्मद फैक (पुत्र मोहम्मद रिजवान) – दिल्ली से गिरफ्तार

  • मोहम्मद फरदीन (पुत्र मोहम्मद रईस) – नोएडा से गिरफ्तार

  • सेफुल्लाह कुरैशी (पुत्र मोहम्मद रफीक) – अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार

  • जीशान अली (पुत्र आसिफ अली) – मोडासा (गुजरात) से गिरफ्तार

सोशल मीडिया बना नेटवर्क का जरिया

जांच में सामने आया है कि ये चारों युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क में थे. डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल कर ये साजिश रच रहे थे और भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मॉड्यूल एक बड़े हमले की तैयारी में था, लेकिन समय रहते सुरक्षा एजेंसियों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया. गुजरात एटीएस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, गुजरात एटीएस ने AQIS से संबद्ध आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

 AQIS मॉड्यूल का भंडाफोड़

यह पहला मौका नहीं है जब AQIS से जुड़ी आतंकी गतिविधियां सामने आई हैं. पिछले साल अगस्त में दिल्ली पुलिस ने भी अल-कायदा से जुड़े एक बड़े मॉड्यूल को उजागर किया था. उस समय यूपी, राजस्थान और झारखंड से 14 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें राजस्थान के भिवाड़ी से 6, झारखंड के रांची से 5 और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से 3 आरोपी पकड़े गए थे.

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इस मॉड्यूल का नेतृत्व रांची के डॉ. इश्तियाक अहमद कर रहा था और उनका उद्देश्य 'खिलाफत' की घोषणा करना और देश के भीतर बड़े पैमाने पर आतंकी हमले करना था. बयान में कहा गया था. "वर्तमान स्थिति के अनुसार, यह मॉड्यूल 'खिलाफत' की घोषणा करने और देश के भीतर गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की आकांक्षा रखता था."

हथियारों की ट्रेनिंग भी ले चुके थे आतंकी

दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादियों को हथियारों के संचालन की ट्रेनिंग भी दी गई थी. यह दर्शाता है कि ये लोग केवल विचारधारा के स्तर पर नहीं, बल्कि क्रियाशील आतंकी हमलों के लिए पूरी तरह से तैयार थे.

calender
23 July 2025, 06:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag