score Card

 गुरमीत राम रहीम को मिली 12वीं बार पैरोल, गुपचुप तरीके से किया गया जेल से बाहर

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 30 दिन के लिए पैरोल मिली है. यह उनका 12वां मौका है जब उन्हें पैरोल पर रिहाई मिली है. मंगलवार (28 जनवरी) की सुबह करीब 5:26 बजे, जब अधिकतर लोग सो रहे थे, राम रहीम को गुपचुप तरीके से रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकाला गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है. यह 12वीं बार है जब उन्हें 30 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर जाने की अनुमति दी गई है. मंगलवार (28 जनवरी) की सुबह, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे, तब राम रहीम को गुपचुप तरीके से रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकाला गया. इसके बाद वह सिरसा स्थित अपने डेरे पर पहुंचे, जहां उन्हें कुछ समय के लिए रहने की अनुमति दी गई है.

गुरमीत राम रहीम को इस बार 30 दिन की पैरोल मिली है, और ऐसा माना जा रहा है कि वह इस दौरान सिरसा डेरे में ही रहेंगे. यह पहली बार है जब उन्हें डेरे में रहने की अनुमति दी गई है, क्योंकि 2017 में सजा मिलने के बाद वह डेरे में नहीं जा सके थे. गुरमीत राम रहीम का जेल से बाहर आना राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से काफी चर्चा का विषय बन चुका है.

गुरमीत राम रहीम को 12वीं बार पैरोल

गुरमीत राम रहीम, जो कि सुनारिया जेल में बंद थे, को 28 जनवरी को एक बार फिर पैरोल मिली है. पैरोल मिलने के बाद उन्हें सुबह 5:26 बजे गुपचुप तरीके से जेल से बाहर निकाला गया. यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. गुरमीत राम रहीम को 30 दिनों के लिए जेल से बाहर जाने की अनुमति मिली है. 

सिरसा डेरे में रहेंगे राम रहीम

गुरमीत राम रहीम के सिरसा डेरे पहुंचने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि वह इस बार सिरसा स्थित अपने डेरे में ही रहेंगे. यह पहली बार है जब उन्हें सजा के बाद डेरे में रहने की इजाजत मिली है, जबकि इससे पहले वह डेरे में नहीं जा पाए थे. 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद से वह डेरे में कदम नहीं रख पाए थे.

जेल से बाहर आने की खबर पर सवाल

राम रहीम को जेल से बाहर लाने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हालांकि, इस मामले में पारदर्शिता की कमी देखने को मिली, क्योंकि इस पूरी प्रक्रिया को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया गया.

राजनीतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्व

गुरमीत राम रहीम के जेल से बाहर आने के बाद राजनीति और धर्म दोनों ही क्षेत्रों में चर्चा तेज हो गई है. डेरा सच्चा सौदा का एक बड़ा धार्मिक प्रभाव है, और राम रहीम की पैरोल मिलना कई सवालों को जन्म देता है. इसके साथ ही, उनके समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है, जबकि विपक्षी दल इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं. 

calender
28 January 2025, 09:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag