जयपुर के पास भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से बेकाबू बस कार से टकराई, 8 की मौत, 6 जख्मी
बस की टक्कर से ईको कार बुरी तरह पिचक गई. उसके अंदर बैठे सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी हुई. हादसे में हताहत हुए लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे की सूचना भीलवाड़ा पहुंचते ही वस्त्रनगरी में मातम पसर गया है.

जयपुर के दूदू में नेशनल हाइवे-48 मोखमपुरा के पास एक भीषण सड़क हादसा घटित हो गया. रोडवेज बस का टायर फटने से अनियंत्रित बस कार से टकरा गई. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 से अधिक लोग जख्मी हो गए. हादसे से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है. हादसे की शिकार हुई कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी. ईको कार इसी बस के पास चल रही थी. इसी दौरान अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया और रोडवेज बस ईको कार में घुस गई. हादसे में ईको कार में सवार 8 लोगों की मौत हो गई. कार में सवार सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले बताए जा रहे है।
महाकुंभ जा रहे थे यात्री-
बताया जा रहा है कि ये सभी महाकुंभ जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को निकट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जबकि हादसे में मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
टक्कर से बुरी तरह से पिचक गई कार
उधर हादसे के बारे में एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी. वहीं ईको कार अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी. इसी दौरान मौखमपुरा के पास अचानक रोडवेज बस का टायर फट गया. जिससे बस बेकाबू हो गई. उसने डिवाइडर कूदकर दूसरी तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी.


