score Card

भारत से दागी गई मिसाइल कितनी देर में पहुंचेगी पाकिस्तान? मच जाएगी तबाही

Military Power: भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइलों की गति पर चर्चा हमेशा अहम रही है. एक घटना ने इस विषय को और अधिक दिलचस्प बना दिया, जब भारत से दागी गई ब्रह्मोस मिसाइल गलती से पाकिस्तान में गिर गई. इस घटना से यह सवाल खड़ा हुआ कि एक मिसाइल को भारत से पाकिस्तान तक पहुंचने में कितना समय लगता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Military Power: भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइलों की गति और उनकी क्षमता को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है. अगर भारत से कोई मिसाइल दागी जाती है, तो उसे पाकिस्तान तक पहुंचने में कितना समय लगेगा? यह सवाल कई बार उठा है. 2022 में एक भारतीय मिसाइल गलती से पाकिस्तान की सीमा में जा गिरी थी. इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया था और कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े कर दिए थे.

2022 में भारत की ब्रह्मोस मिसाइल, जो हरियाणा के अंबाला से गलती से दागी गई थी, ने पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर लिया था. यह मिसाइल महज 3 मिनट 44 सेकंड में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू, खानेवाल जिले में जाकर गिरी थी. इस घटना के बाद पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और भारत से जवाब मांगा. आइए, विस्तार से जानते हैं कि यह घटना कैसे हुई और ब्रह्मोस मिसाइल की विशेषताएं क्या हैं.

पाकिस्तान में गिरी थी भारत की मिसाइल

9 मार्च 2022 को भारत की वायुसेना से गलती से एक ब्रह्मोस मिसाइल दाग दी गई थी. यह मिसाइल हरियाणा के अंबाला एयरबेस से लॉन्च हुई थी और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मियां चन्नू के पास जाकर गिरी थी. गनीमत यह रही कि इस मिसाइल में कोई हथियार या विस्फोटक सामग्री नहीं थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, इसने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में 100 किलोमीटर अंदर तक प्रवेश कर लिया था और करीब 40,000 फीट की ऊंचाई से गिरा था.

भारत ने दी थी सफाई

इस घटना के बाद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारत के कार्यवाहक राजदूत को तलब किया और इस मामले की कड़ी जांच की मांग की. भारत ने स्वीकार किया कि यह मानवीय गलती थी और मिसाइल का लॉन्च तकनीकी खामी के कारण हुआ था. भारतीय वायुसेना के अनुसार, मिसाइल के लड़ाकू कनेक्टर इसके 'जंक्शन बॉक्स' से जुड़े रह गए थे, जिससे यह गलती से फायर हो गई.

ब्रह्मोस मिसाइल की गति और ताकत

ब्रह्मोस मिसाइल अपनी अत्यधिक गति और सटीकता के लिए जानी जाती है. यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक है, जो 2.8 मैक (ध्वनि की गति से 2.8 गुना तेज) की रफ्तार से उड़ती है. इसकी तेज गति के कारण इसे हवा में रोकना या इससे बचना लगभग असंभव माना जाता है. पाकिस्तान वायुसेना (PAF) के एयर वाइस मार्शल तारिक जिया के मुताबिक, इस मिसाइल ने 3 मिनट 44 सेकंड में 124 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी. यह मिसाइल इतनी तेज थी कि पाकिस्तान की वायुसेना के पास इसे रोकने का कोई मौका नहीं था.

calender
04 February 2025, 10:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag