score Card

अचानक बंद हो गई अमेरिका की सैकड़ों सरकारी वेबसाइट, जानें वजह

USA government websites down: सोमवार को अमेरिका की सैकड़ों सरकारी वेबसाइटें अचानक ऑफलाइन हो गईं, जिससे हड़कंप मच गया. इनमें प्रमुख सरकारी एजेंसियों की साइटें शामिल थीं, जिनमें यूएसएआईडी (USAID) की वेबसाइट भी थी, जिसे ट्रंप प्रशासन ने बंद करने का निर्णय लिया. यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब अमेरिकी सरकार के आकार को घटाने की योजना पर बहस चल रही थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

USA government websites down: सोमवार को अमेरिका की सैकड़ों सरकारी वेबसाइटें अचानक ऑफलाइन हो गईं, जिससे हैरान कर देने वाली स्थिति पैदा हो गई. इनमें प्रमुख सरकारी एजेंसियों, जैसे कि यूएसएआईडी (USAID) की वेबसाइट भी शामिल थी, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन बंद करवा रहा था. यह घटनाक्रम उस समय हुआ जब अमेरिकी सरकार का मौलिक रूप से आकार घटाने की योजना जोर पकड़ रही थी.

एएफपी द्वारा की गई समीक्षा के अनुसार, साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी (CISA) द्वारा उपलब्ध कराए गए लगभग 1,400 संघीय साइटों की सूची में से सोमवार दोपहर तक 350 से अधिक साइटें अनुपलब्ध थीं. इन साइटों में रक्षा, वाणिज्य, ऊर्जा, परिवहन, श्रम विभागों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसी और सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी वेबसाइटें भी शामिल थीं.

साइबर सुरक्षा की स्थिति और वेबसाइटों का बंद होना

इस घटना के संदर्भ में यह साफ नहीं हो सका कि ये साइटें कब और क्यों बंद हुईं. यह भी अस्पष्ट रहा कि क्या ये साइटें अस्थायी रूप से ऑफलाइन थीं या इन्हें राष्ट्रपति ट्रम्प के प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था. इस घटनाक्रम के बीच, अमेरिकी सरकार के आकार को छोटा करने की योजनाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं.

एलन मस्क का बयान और यूएसएआईडी का बंद होना

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, जो ट्रम्प के संघीय लागत-कटौती प्रयासों का हिस्सा हैं, ने सोमवार को यूएसएआईडी को बंद करने का ऐलान किया. मस्क ने इस एजेंसी को "आपराधिक संगठन" तक कह डाला, जो लगभग 120 देशों में राहत कार्य चला रही थी. यूएसएआईडी की वेबसाइट भी इस दौरान ऑफलाइन थी, क्योंकि कर्मचारियों को ईमेल के माध्यम से यह निर्देश दिया गया था कि वे सोमवार को अपने कार्यालयों में न आएं.

LGBTQ संदर्भों का गायब होना

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कई प्रमुख सरकारी वेबसाइटों से LGBTQ से संबंधित संदर्भ भी हटा दिए गए थे. यह कदम ट्रम्प द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद उठाया गया, जिसमें करदाताओं द्वारा वित्तपोषित सभी कार्यक्रमों को समाप्त करने की बात की गई थी, जो "लिंग संबंधित विचारधारा" को बढ़ावा देते थे.

महत्वपूर्ण स्वास्थ्य डेटा की अनुपलब्धता के बारे में अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) की वेबसाइट से संबंधित जानकारी गायब हो गई थी. एचआईवी और LGBTQ युवाओं से संबंधित जानकारी भी अब वहां नहीं मिल रही है, जिससे स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं. अमेरिकी संक्रामक रोग सोसायटी ने इस पर बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि “रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियों की वेबसाइटों से एचआईवी और एलजीबीटीक्यू से संबंधित संसाधनों को हटाना अत्यंत चिंताजनक है, तथा इससे रोग के प्रकोप की निगरानी और उससे निपटने के लिए वैज्ञानिक जानकारी और आंकड़ों में खतरनाक अंतराल पैदा हो रहा है.”

सरकारी वेबसाइटों से महत्वपूर्ण जानकारी का गायब होना

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) की वेबसाइट पर एचआईवी और LGBTQ से संबंधित पृष्ठों पर यह संदेश दिख रहा था: "आप जिस पृष्ठ को खोज रहे थे वह नहीं मिला." इस सूचना के गायब होने से चिकित्सा विशेषज्ञों और वैज्ञानिक समुदाय के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है, क्योंकि यह जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए बेहद जरूरी थी.

calender
04 February 2025, 09:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag