कर्नाटक के उडुपी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, लोगों की भारी भीड़ उमड़ी
उडुपी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित रोड शो शुरू हुआ. इस दौरान स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ पीएम के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी.

उडुपी जिले में शुक्रवार का दिन उत्साह और उमंग से भर उठा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित रोड शो शुरू हुआ. जैसे ही पीएम का काफिला शहर में दाख़िल हुआ, सड़क के दोनों ओर खड़े हजारों लोगों ने ज़ोरदार स्वागत किया. पूरा मार्ग भगवा झंडों, रंग-बिरंगी पताकाओं और सुरक्षा बैरिकेड्स से सजा हुआ था.
पीएम को देखने के लिए उमड़ी भीड़
स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ पीएम के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र एक बड़े उत्सव स्थल की तरह दिखाई दिया. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले में अब तक का सबसे सख्त सुरक्षा कवच तैयार किया. कुल 3,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें दस पुलिस अधीक्षक, 27 डिप्टी एसपी, 49 इंस्पेक्टर, 127 सब-इंस्पेक्टर, 232 एएसआई और 1,600 से ज़्यादा कांस्टेबल शामिल हैं.
#WATCH | Udupi, Karnataka | PM Narendra Modi holds a roadshow in Udupi
— ANI (@ANI) November 28, 2025
Source: ANI/ DD pic.twitter.com/QOyJiHWidC
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 39 महिला पुलिसकर्मियों को भी विशेष रूप से तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त, कर्नाटक राज्य रिज़र्व पुलिस की छह प्लाटून और छह क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगा दिया गया है. बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने हेलीपैड से लेकर मठ तक पूरे मार्ग की बारीकी से जांच की है. अधीक भीड़ वाले क्षेत्रों जैसे उडुपी, बन्नंजे बस स्टैंड और कृष्ण मठ की पार्किंग में अतिरिक्त निगरानी की व्यवस्था की गई है.
श्री कृष्ण मठ में विशेष तैयारियां
उडुपी के 800 वर्ष पुराने श्री कृष्ण मठ में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. पर्यया पुतिगे मठ के द्रष्टा सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने बताया कि पीएम लक्ष कंठ गीता पारायण में शामिल होंगे, जिसमें एक लाख भक्त एक साथ भगवद गीता का पाठ करेंगे. इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नए सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन भी करेंगे.
कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर के आसपास मठ पहुंचेंगे. वे संत-कवि कनकदास को श्रद्धांजलि देंगे और कनकना किंदी पर स्थापित स्वर्ण आवरण का अनावरण करेंगे. इसके बाद उनका स्वागत पूर्ण कुंभ से किया जाएगा और वे भगवान श्रीकृष्ण, मुख्यप्राण देवरु तथा सुवर्ण पादुके के दर्शन करेंगे.
इस समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मंत्री बैराठी सुरेश, धर्माधिकारी डी. वीरेंद्र हेगड़े और अष्ट मठों के संतों की उपस्थिति की भी संभावना है.


