score Card

भारतीय लुक में JD वांस के बच्चों ने जीता दिल, भारत दौरे पर छाए US उपराष्ट्रपति के परिवार  

अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD वांस चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे, जहां उनके बच्चों की भारतीय परिधान में सादगी ने सबका दिल जीत लिया. वह पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और ताजमहल व जयपुर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. यह दौरा भारत-अमेरिका साझेदारी को नई दिशा देगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD वांस चार दिवसीय भारत यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उनके परिवार ने भारतीय रंग में ढलकर सभी का ध्यान खींचा. खासतौर पर उनके तीनों बच्चे जब पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आए, तो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं. JD वांस की पत्नी उषा वांस भारतीय मूल की हैं और उनका पैतृक गांव आंध्र प्रदेश के वाडलूरु में स्थित है.

इस दौरे को भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों को नई ऊंचाई देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है. JD वांस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और साथ ही वह भारत की सांस्कृतिक विरासत का अनुभव भी लेंगे.

पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात  

JD वांस के भारत दौरे का सबसे अहम हिस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता है. उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत में आर्थिक, व्यापारिक और रक्षा सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर भी मंथन होगा.

ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे दौरा  

अपने इस दौरे के दौरान JD वांस और उनका परिवार ताजमहल का दीदार करेंगे. इसके अलावा वे जयपुर के कुछ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा करेंगे, जिससे भारत की समृद्ध विरासत को समझने और अनुभव करने का मौका मिलेगा.

बच्चों की सादगी ने लूटी महफिल  

JD वांस की पत्नी उषा वांस भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ी हैं और यही झलक उनके बच्चों में भी देखने को मिली. जैसे ही JD वांस का परिवार विमान से उतरा, उनके तीनों बच्चे पारंपरिक कुर्ता-पाजामा और लहंगे में नजर आए. भारतीयों के बीच इसने एक खास जुड़ाव पैदा किया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं.

भारत-अमेरिका साझेदारी को मिलेगा नया मोड़  

JD वांस का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका और भारत के रिश्तों में निरंतर मजबूती आ रही है. व्यापार, रक्षा, तकनीक और शिक्षा के क्षेत्रों में दोनों देश एक-दूसरे के प्रमुख भागीदार हैं. वाइट हाउस की ओर से पहले ही यह संकेत मिल चुके हैं कि JD वांस की यह यात्रा “रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त करने” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी.

calender
21 April 2025, 11:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag