score Card

Independence Day 2025: लाल किले से पीएम मोदी का संबोधन कब और कहां देखें?

भारत 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस लाल किले पर ध्वजारोहण और प्रधानमंत्री मोदी के 12वें संबोधन के साथ मनाएगा, समारोह में ऑपरेशन सिंदूर का सम्मान होगा और 5000 विशेष अतिथि शामिल होंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, तथा उसके बाद अपना लगातार 12वां संबोधन देंगे. इस वर्ष के समारोह का विषय नया भारत है , जो 2047 तक विकसित भारत के सरकार के दृष्टिकोण को प्राप्त करने की दिशा में देश की महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है.

इस अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस हर भारतीय बड़े उत्साह के साथ मनाता है. ये ऐसे दिन हैं जो हमें विशेष रूप से अपने गौरवान्वित भारतीय होने की याद दिलाते हैं.

संबोधन कब और कहां लाइव देखें?

स्वतंत्रता दिवस 2025 की परेड और पीएम मोदी के संबोधन का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ एक्स पर भी वास्तविक समय में स्ट्रीम किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इस कार्यवाही का प्रसारण करेगा. दर्शक ddnews.gov.in, pmindia.gov.in और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की स्वतंत्रता दिवस समर्पित वेबसाइट independenceday.nic.in जैसे प्लेटफॉर्म पर भी इस कवरेज को देख सकते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर का होगा जिक्र

समारोह सुबह 7.30 बजे गणमान्य व्यक्तियों के औपचारिक अभिवादन के साथ शुरू होगा, उसके बाद राष्ट्रगान और पारंपरिक 21 तोपों की सलामी होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से अपना भाषण देंगे, जिसमें वे आने वाले वर्षों के लिए सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं, उपलब्धियों और आकांक्षाओं का उल्लेख करेंगे. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी सम्मान किया जाएगा. ज्ञानपथ पर स्थित दर्शक दीर्घा में ऑपरेशन सिंदूर का प्रतीक चिन्ह प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके साथ मिशन से प्रेरित पुष्प सजावट भी की जाएगी. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम अपना संबोधन देंगे.

5000 विशेष लोगों को मिला निमंत्रण

भाषण के बाद, राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट और 'मेरा भारत' के स्वयंसेवक राष्ट्रगान में शामिल होंगे. थलसेना, नौसेना और वायुसेना के लगभग 2,500 प्रतिभागी, 'मेरा भारत' के सदस्यों के साथ, लाल किले की प्राचीर के सामने ज्ञानपथ पर बैठेंगे, जो नए भारत के प्रतीक चिन्ह का जीवंत चित्रण होगा. विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 5,000 विशेष आमंत्रित लोग इस समारोह में शामिल होंगे. इनमें भारत का विशेष ओलंपिक 2025 दल, अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता, खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता और राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन के तहत प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसान शामिल हैं.

calender
15 August 2025, 07:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag