score Card

ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत तैयार, PM मोदी का लाल किले से बड़ा ऐलान

Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से कहा कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना चाहता है. इसके लिए वे पूरी कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी ने इस दौरान पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीट्स का हौसला बढ़ाया और सभी को शुभकामनाएं दी। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने और क्या कहा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Independence Day 2024:  भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.  इस मौके पर लाले किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ओलंपिक 2036 की मेजबानी भारत करें. भारत का स्टैंडर्ड, दुनिया का स्टैंडर्ड बने. हम डिजाइन इन इंडिया, डिजाइन फॉर वर्ल्ड की दिशा में काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि तिरंगे के पीछे वो नौजवान बैठे है, जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत का परचम लहराया है.पीएम मोदी ने आगे कहा कि ओलिंपिक दल को देशवासियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और नए लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वह और आगे बढ़ें.

ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर कहा

 प्रधानमंत्री मोदी ने  दिल्ली के लाल किले से कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है. उन्होंने इस दौरान सभी एथलीटों को बधाई दी और बताया कि जल्द ही भारत का एक बड़ा दल पैरालंपिक में भाग लेने के लिए पेरिस जाएगा। उन्होंने पैरालिंपियनों को भी शुभकामनाएं दी. इसके अलावा औरर भी बड़ी बाचें की हैं.

2036 में करेगा भारत

हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें से पांच मेडल ब्रॉन्ज रहे, जबकि एक सिल्वर मेडल शामिल रहा, जो की जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने जीता. वहीं, अगले ओलंपिक 2028 की मेजबानी लॉस एंजेलिस (अमेरिका) के पास है और 2032 में इसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा. उम्मीद है कि 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी करने का मौका मिलेगा.

calender
15 August 2024, 10:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag