score Card

भारत के रुख से पाक सेना में खलबली, PoK में लॉन्चिंग पैड कराए खाली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा संभावित जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तानी सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित आतंकवादी लॉन्च पैडों को खाली करना शुरू कर दिया है और आतंकियों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की संभावना ने पाकिस्तानी सेना में हलचल मचा दी है. भारत द्वारा बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक या किसी अन्य प्रकार की कार्रवाई के खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के लॉन्च पैड्स खाली करने का आदेश दिया है.

बंकरों में शिफ्ट आतंकवादी

इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने आतंकवादियों को बंकरों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने PoK में सक्रिय आतंकी लॉन्च पैड्स की पहचान की थी, जिसके बाद पाक सेना ने यह कदम उठाया. रिपोर्ट के मुताबिक, इन आतंकियों के ठिकानों को बदलने के लिए फेरबदल किया गया है. खुफिया जानकारी से यह भी पता चला है कि आतंकवादियों को केल, सरदी, दुधनियाल, अथमुकाम, जुरा, लीपा, पच्चीबन, फॉरवर्ड कहुता, कोटली, खुइरट्टा, मंधार, निकेल, चमनकोट और जानकोट जैसे प्रमुख क्षेत्रों से स्थानांतरित किया जा रहा है.

PoK में अब तक 42 आतंकी लॉन्च पैड्स की पहचान की जा चुकी है, जो लंबे समय से आतंकवादियों के प्रशिक्षण और घुसपैठ के प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य कर रहे थे. इन लॉन्च पैड्स से आतंकवादी नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके जम्मू और कश्मीर में घुसपैठ करते आए हैं. सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह इन लॉन्च पैड्स और प्रशिक्षण केंद्रों पर निगरानी तेज कर दी थी. सूत्रों के मुताबिक, PoK में लगभग 150 से 200 प्रशिक्षित आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं और घुसपैठ के लिए तैयार हैं.

नियंत्रण रेखा पर तनाव

पाकिस्तानी सेना के इस फेरबदल से यह संकेत मिलता है कि वह आतंकवादी ढांचे को बचाने और भारत की किसी भी प्रतिक्रिया से बचने के उपाय तलाशने की कोशिश कर रही है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है, जिसका असर नियंत्रण रेखा पर साफ दिखाई दे रहा है.

 

calender
28 April 2025, 06:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag