score Card

भारत बनाम पाकिस्तान: सेना, वायुसेना और नौसेना में कौन कितना ताकतवर?

पाकिस्तान भले ही भारत से लड़ने की डींगें हांके, लेकिन सच्चाई ये है कि सैन्य ताकत के मामले में उसकी हैसियत भारत के सामने बहुत कमजोर है. सेना, वायुसेना और नौसेना हर मोर्चे पर भारत पाकिस्तान से कहीं ज्यादा आधुनिक, सक्षम और ताकतवर है. यही उसकी असली बढ़त है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य ताकत की तुलना हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है. दोनों देशों की सेनाएं मजबूत हैं, लेकिन जब बात कुल सैन्य शक्ति की होती है, तो भारत कई मामलों में पाकिस्तान से काफी आगे निकलता है. आइए आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की ताकत के आधार पर दोनों देशों की तुलना करते हैं.

भारतीय सेना (Indian Army):

भारत के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्थायी थलसेना है. भारतीय सेना में लगभग 12 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जबकि 10 लाख से ज्यादा रिजर्व फोर्स भी मौजूद है. इसके अलावा, भारत के पास आधुनिक हथियार प्रणाली, टैंक, तोपखाने, मिसाइलें और ड्रोन टेक्नोलॉजी भी है. भारत की सेना नियमित युद्धाभ्यास करती है और हाई एल्टीट्यूड जैसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भी तैनाती की विशेषज्ञता रखती है.

पाकिस्तान सेना (Pakistani Army):

पाकिस्तान के पास लगभग 6.5 लाख एक्टिव सैनिक हैं और करीब 5 लाख रिजर्व फोर्स. पाकिस्तान की सेना भी अच्छी तरह से प्रशिक्षित है और उसे कई दशकों का सैन्य अनुभव है. लेकिन हथियारों और तकनीक के मामले में वह भारत से काफी पीछे है.

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force):

भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी एयरफोर्स है. इसके पास 1700 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें सुखोई-30, राफेल, मिराज-2000 और तेजस जैसे एडवांस्ड फाइटर जेट शामिल हैं. एयरफोर्स के पास एयर डिफेंस सिस्टम, अर्ली वॉर्निंग सिस्टम और मिसाइल सिस्टम जैसी आधुनिक तकनीकें भी हैं.

पाकिस्तान वायुसेना (Pakistan Air Force):

पाकिस्तान के पास लगभग 800 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें जेएफ-17, एफ-16 और मिराज शामिल हैं. हालांकि एफ-16 एडवांस्ड फाइटर है, लेकिन संख्यात्मक और तकनीकी रूप से पाकिस्तान वायुसेना भारत से कमजोर है.

भारतीय नौसेना (Indian Navy):

भारतीय नौसेना तेजी से ग्रो कर रही है और इसे "ब्लू वॉटर नेवी" माना जाता है, यानी यह किसी भी महासागर में अभियान चला सकती है. भारत के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर, पनडुब्बियां, डिस्ट्रॉयर और फ्रिगेट्स का मजबूत बेड़ा है.

पाकिस्तान नौसेना (Pakistan Navy):

पाकिस्तान के पास सीमित संसाधनों वाली नौसेना है, जिसमें कुछ फ्रिगेट, कोरवेट और डीजल पनडुब्बियां शामिल हैं. पाकिस्तान की नौसेना मुख्य रूप से तटीय रक्षा तक ही सीमित है.

calender
24 April 2025, 02:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag