score Card

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार 2% लुढ़का, सिंधु जल संधि पर रोक के चलते PSX धड़ाम!

Pakistan Stock Market falls: भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कड़ी राजनयिक कार्रवाई किए जाने के बाद पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट देखी गई. गुरुवार को बाजार खुलते ही निवेशकों में घबराहट फैल गई और केएसई-100 इंडेक्स 2% से अधिक लुढ़क गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Pakistan Stock Market falls: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित करने और अन्य कड़े राजनयिक फैसलों के बाद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) भारी गिरावट के साथ खुला, जिससे निवेशकों में घबराहट का माहौल बन गया. सुबह बाजार खुलते ही केएसई-100 इंडेक्स 2.12% या 2,485.85 अंक गिरकर 114,740.29 पर आ गया. यह गिरावट भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और राजनयिक फैसलों की प्रतिक्रिया मानी जा रही है.

भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कई अहम कदमों की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि का निलंबन, वाघा-अटारी सीमा से व्यापार का तत्काल बंद होना, और सार्क फ्रेमवर्क के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी जा रही वीजा छूट को समाप्त करना शामिल है. ये फैसले पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद लिए गए हैं. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान पर जिम्मेदारी डालते हुए सख्त रुख अपनाया है.

लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार

गुरुवार की गिरावट से एक दिन पहले बुधवार को भी पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट दर्ज की गई थी. इसका कारण था अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 2.6% करना. निवेशकों में पहले से ही अस्थिरता बनी हुई थी, जिसे भारत के नए कदमों ने और बढ़ा दिया.

अर्थव्यवस्था और राजनीति का अस्थिर माहौल

फिच रेटिंग्स ने हाल ही में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई थी, जिसमें मुद्रा का लगातार कमजोर होना, राजनीतिक अस्थिरता, और कश्मीर में बढ़ते सुरक्षा खतरे शामिल हैं. इन सब कारकों ने बाजार की स्थिति को और खराब कर दिया है.

भारत में भी हल्का असर

पाकिस्तान के विपरीत, भारत में बाजारों पर इसका असर फिलहाल सीमित रहा. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 0.29% (233 अंक) और निफ्टी50 में 0.28% (69 अंक) की हल्की गिरावट देखी गई. हालांकि, भारतीय निवेशक स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं.

calender
24 April 2025, 01:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag