score Card

अब दुश्मन की मिसाइलें भारत की सीमा पार नहीं कर सकेंगी... Operation Sindoor के बाद तैनात हैं Iron डोम, आकाश, एस-400, पृथ्वी

Indian Air Defence Systems: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत ने आसमान से आने वाले खतरे के लिए भी मोर्चा संभाल लिया है. S-400 से लेकर आकाश और बराक-8 जैसे घातक सिस्टम तैयार हैं. पाकिस्तान कुछ भी करने की सोच रहा हो जवाब हवा में ही मिलेगा!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Indian Air Defence Systems: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब ज़मीन पर ही नहीं, बल्कि आसमान में भी जबरदस्त तरीके से दिया है. भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए. अब भारत ने हर मोर्चे पर खुद को तैयार कर लिया है. आसमान से आने वाली किसी भी दुश्मन की कोशिश को नाकाम करने के लिए देश के सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात कर दिया गया है.

दुश्मन की मिसाइलें अब हवा में ही ध्वस्त होंगी

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और PoK के कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. हमले के बाद पाकिस्तान ने भले ही पलटवार की धमकी दी हो लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि कोई भी मिसाइल या ड्रोन भारत की सीमा पार नहीं कर पाएगा. इसके लिए S-400, आकाश, पृथ्वी, बराक-8 जैसे अत्याधुनिक सिस्टम एक्टिव मोड में आ चुके हैं.

S-400 ट्रायम्फ: आसमान का सिकंदर

रूस से आया S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम 400 किलोमीटर दूर तक टारगेट को गिरा सकता है. ये एक साथ 36 टारगेट पर निशाना साध सकता है और एडवांस फाइटर जेट तक को गिरा सकता है. ये सिस्टम अब भारत की रणनीतिक जगहों पर तैनात कर दिया गया है.

आकाश-एनजी: भारत की अपनी ताकत

भारत की अपनी बनी आकाश-एनजी मिसाइल 70-80 किलोमीटर तक की दूरी पर उड़ रहे दुश्मन टारगेट को मार सकती है. इसे तेजी से लॉन्च किया जा सकता है और इसका रिस्पॉन्स टाइम बहुत कम है, यानी दुश्मन को सोचने तक का मौका नहीं मिलेगा.

बराक-8: भारत-इजरायल की साझी ताकत

इजरायल के साथ मिलकर बनाए गए बराक-8 एयर डिफेंस सिस्टम की पहुंच 100 किलोमीटर दूर तक है और ये 16 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ रहे टारगेट को भी गिरा सकता है. यह भारत की मिड और लॉन्ग रेंज सुरक्षा में बड़ा रोल निभा रहा है.

QRSAM और पृथ्वी: पल भर में जवाब

QRSAM यानी Quick Reaction SAM भारत का तेज़ रिस्पॉन्स वाला डिफेंस सिस्टम है, जो 3 से 30 किलोमीटर की रेंज में जवाब देता है. इसके अलावा, Prithvi Air Defence System दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को भी 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर मार गिरा सकता है. इसकी रेंज 3000 किलोमीटर तक है.

भारत तैयार है… हर हालात के लिए

अब चाहे पाकिस्तान की धमकी हो या आतंकियों की कोई और साजिश, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने यह साफ कर दिया है कि दुश्मन की कोई भी हरकत अब जवाब से बच नहीं पाएगी. आसमान से लेकर ज़मीन तक, देश पूरी तरह सतर्क और मजबूत है.

calender
07 May 2025, 11:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag