दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में नई सरकार के शपथग्रहण को लेकर तैयारियां चल रही हैं. 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इससे पहले निमंत्रण पत्र सामने आया है. निमंत्रण पत्र के अनुसार, मुख्यमंत्री और मंत्री परिषद का शपथग्रहण कार्यक्रम गुरुवार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. शपथग्रहण समारोह में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ-साथ कई वीवीआई गेस्ट भी शामिल होंगे. 

ये मेहमान होंगे शामिल

27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में अपना मुख्यमंत्री बनाने जा रही है. ऐसे में शपथग्रहण भी भव्य होने वाला है. इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ-साथ एनडीए के नेता भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं कई बॉलीवुड हस्तियों को भी इनवाइट किया गया है. इसमें उद्योग जगत के लोग भी शामिल होंगे. वहीं कुछ देशों के राजदूत भी शपथग्रहण में शामिल हो सकते हैं. किसानों और साधु-संतों को भी इनवाइट किया गया है.

बनाए जा रहे तीन मंच

बीजेपी इस शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, रामलीला ग्राउंड में तीन मंच तैयार किए जा रहे हैं. 30 से 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि शपथ समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी शामिल होंगे. बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. इस दौरान ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए कुछ रूट डायवर्ट और बंद किए गए हैं. 

ट्रैफिक रूट डायवर्जन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भवभूति मार्ग - दीन दयाल उपाध्याय मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान चौराहे पर डायवर्जन रहेगा.गुरुवार, 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निम्नलिखित यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. 

बीजेपी विधायकों की बैठक आज

इस बीच मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए दिल्ली में बीजेपी विधायकों की आज बैठक होने जा रही है. यह मीटिंग दिल्ली प्रदेश मुख्यालय पर होगी. इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. सीएम पद की रेस में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ-साथ कई और नाम आगे चल रहे हैं. लेकिन शीर्ष आलाकमान दिल्ली का नेतृत्व किसे सौंपेगा. इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.

दिल्ली में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत

आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 साल बाद बहुमत हासिल किया है. बीजेपी को 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर प्रचंड जीत मिली है, जबकि राजधानी में 10 साल तक शासन करने वाली आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमटकर रह गई. कांग्रेस का तीसरी बार भी खाता नहीं खुला है.