score Card

'बोर्ड एग्जाम सेंटर से बस 250 मीटर दूर... और ज़िंदगी ने लगा दी ब्रेक!' परीक्षा देने जा रहे छात्रों की सड़क दुर्घटना में मौत

महाराजगंज में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. तेज़ रफ्तार बोलेरो का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार 10वीं के छात्रों की जान पर बन आई. इस दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई और कई घायल हैं. हादसा परीक्षा सेंटर से सिर्फ 250 मीटर पहले हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे, पुलिस भी मौके पर आई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आखिर कैसे हुआ ये हादसा? गाड़ी की रफ्तार कितनी थी? और कौन-कौन था इसमें सवार? पूरी खबर पढ़ें और जानें इस दर्दनाक दुर्घटना की पूरी कहानी!

Aprajita
Edited By: Aprajita

UP News: सोमवार सुबह महाराजगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने कई घरों के चिराग बुझा दिए. हाईस्पीड बोलेरो का टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी पलट गई और उसमें सवार 10वीं के बोर्ड एग्जाम देने जा रहे छात्र हादसे का शिकार हो गए. इस भयानक दुर्घटना में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए.

कैसे हुआ हादसा?

सुबह करीब 7 बजे छात्र बोलेरो से परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे थे. जब गाड़ी बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा जीतपुर गांव के पास पहुंची, तभी अचानक तेज़ रफ्तार गाड़ी का टायर फट गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो की स्पीड 100 किमी/घंटा से ज्यादा थी, जिससे ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई.

अफरा-तफरी और रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया.

कौन थे मृतक और घायल?

मृतकों की पहचान चांदनी (17), प्रति (17) और गायत्री (17) के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्रों में नंदिनी (17), चांदनी (16), प्रियंका (17), रिमझिम (18), मनीषा (16), सोनी (18) और ड्राइवर रियाज शामिल हैं. चार अन्य छात्रों की पहचान अभी बाकी है.

परीक्षा सेंटर से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा

इस दर्दनाक दुर्घटना ने कई परिवारों को गम में डुबो दिया. मृतक छात्र पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग और करमहा गांवों के रहने वाले थे. परीक्षा केंद्र उनके घर से 15 किमी दूर था, लेकिन वह अपनी मंज़िल से सिर्फ 250 मीटर पहले ही इस खौफनाक हादसे का शिकार हो गए.

परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

जिन घरों में सुबह तक बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा को लेकर चर्चा हो रही थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज करवाया जा रहा है.

तेज़ रफ्तार बन सकती है जानलेवा

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि तेज़ रफ्तार जानलेवा होती है. सड़क पर थोड़ी सी भी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. यह हादसा उन सभी लोगों के लिए एक सीख है, जो तेज़ रफ्तार को हल्के में लेते हैं.

calender
04 March 2025, 05:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag