Ad Banner

रोटी में थूका, नेम प्लेट पर विवाद; कंगना रनौत और सोनू सूद में ठन गई

Kangana Ranaut and Sonu Sood: कांवड़ यात्रा की नेमप्लेट को लेकर चल रहे मुद्दे पर अभिनेता सोनी सूद ने रिएक्शन दिया है. इस पर कंगना रनौत ने तंज कसा है. अभिनेता ने खाने में थूकने वाले इंसिडेंट का पक्ष लिया तो कंगना ने उन पर निशाना साधा है. अब अभिनेता ने इन खबरों पर सफाई दी है.


Kangana Ranaut and Sonu Sood: कांवड़ यात्रा से पहले यूपी सरकार ने एक आदेश दिया कि दुकानदार अपना नेम प्लेट लगायें. ताकि यात्रियों को पता चले कि वह किससे सामान खरीदा गया है. इस मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने रिएक्ट किया और कहा कि दुकानदारों का सिर्फ 'इंसानियत' नाम है. इसके साथ ही उन्होंने रोटी में थूक लगाने वाले वीडियो की तुलना शबरी के बेर से कर दी. इसपर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है.

सोनू सूद ने थूक लगी रोटियों वाले वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि 'प्रभु श्रीराम ने भी तो शबरी के झूठे बेर खाए थे' जनता को नागवार गुजरा. इसपर कंगना रनौत घेरा तो विवाद बढ़ने लगा. अब सोनू सूद ने एक ट्वीट करके इस पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कभी भी खाने में थूकने वालों को सही नहीं बताया.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag