score Card

क्या है सीएम योगी का 'ऑपरेशन 11', प्रयागराज में वसंत पंचमी पर क्राउड कंट्रोल का बनाया गया स्पेशल प्लान

वसंत पंचमी के दिन श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए महाकुंभ में वन वे रूट पर सख्ती से पालन किया जाएगा. प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन होगा और पांटून पुलों पर आवागमन सुनिश्चित रहेगा. घाटों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में वसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 'ऑपरेशन 11' के तहत विशेष क्राउड मैनेजमेंट योजना बनाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर तैयार की गई इस योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करना है. इसके तहत कई अहम कदम उठाए गए हैं, जैसे वन वे रूट, पुलिस बल की तैनाती, और ट्रैफिक डायवर्जन.

ऑपरेशन इलेवन में किन चीजों को किया गया है शामिल

1. वन वे रूट पर सख्त अमल: वसंत पंचमी के दिन श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए वन वे रूट पर सख्ती से पालन किया जाएगा. प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन होगा और पांटून पुलों पर आवागमन सुनिश्चित रहेगा. घाटों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है.

2. सुरक्षा के विशेष इंतजाम न्यू यमुना ब्रिज पर: न्यू यमुना ब्रिज पर सुरक्षा कड़ी की जाएगी. इसके लिए पीएसी और मोटरसाइकिल दस्तों को तैनात किया जाएगा और ब्रिज की रेलिंग को भी ठीक किया जाएगा.

3. शास्त्री सेतु पर निगरानी: झूंसी से संगम की ओर ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए पीएसी और एक गजेटेड ऑफिसर की तैनाती की गई है. दो मोटरसाइकिल दस्ते गश्त करेंगे.

4. टीकरमाफी मोड़ पर भीड़ प्रबंधन: इस क्षेत्र में सीएपीएफ की तैनाती और ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. सड़क की डिवाइडर को बराबर किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.

5. फाफामऊ पुल और पांटून पुलों पर विशेष इंतजाम: इन पुलों पर पुलिसकर्मी और पीएसी तैनात रहेंगे. मोटरसाइकिल दस्ते ट्रैफिक नियंत्रित करेंगे.

6. रेलवे स्टेशन और बस मूवमेंट के इंतजाम: झूंसी रेलवे स्टेशन पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है और ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी. बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

7. झूंसी एरिया में बस संचालन: अस्थायी बस स्टेशन से गोरखपुर और वाराणसी के लिए बसें चलेंगी. रात में रिजर्व बसें पार्क की जाएंगी.

8. प्रयाग जंक्शन पर सुरक्षा: प्रयाग जंक्शन पर पुलिस और पीएसी की तैनाती होगी. ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग की जाएगी.

9. जीटी जवाहर और हर्षवर्धन चौराहे पर भीड़ नियंत्रण: इन चौराहों पर डायवर्जन के लिए पुलिस और पीएसी तैनात की जाएगी.

10. अतिरिक्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था: अन्दावा और सहसो चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. मोटरसाइकिल दस्ते लगातार निगरानी करेंगे.

11. अतिरिक्त फोर्स का प्रबंध: तीन अमृत स्नान पर्व के लिए अतिरिक्त आरएएफ और पीएसी की तैनाती की जाएगी. 56 क्यूआरटी टीम और 15 मोटरसाइकिल दस्ते प्रभावी पेट्रोलिंग करेंगे.

इस विशेष योजना का उद्देश्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करना है.

calender
02 February 2025, 11:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag