score Card

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वर्ष का पहला पोलियो रोधी अभियान शुरू किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को औपचारिक रूप से वर्ष का पहला पोलियो-रोधी अभियान शुरू किया. यह देश इस घातक बीमारी से संघर्ष कर रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को औपचारिक रूप से वर्ष का पहला पोलियो-रोधी अभियान शुरू किया. यह देश इस घातक बीमारी से संघर्ष कर रहा है.

इस्लामाबाद में एक समारोह आयोजित किया गया जहां उन्होंने अभियान का उद्घाटन करने के लिए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई. पोलियो कार्यकर्ता तीन से नौ फरवरी तक चलने वाले सात दिवसीय अभियान के दौरान बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे.

लाखों बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान से पोलियो उन्मूलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान के दौरान देश भर में लाखों बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा. शरीफ ने उम्मीद जताई कि समर्पित टीमें ‘बीमारी को मिटाने के लिए दिन-रात काम करेंगी और दूर-दराज के इलाकों और गांवों तक पहुंचेंगी.’ उन्होंने कहा कि ये टीमें ‘अपनी पूरी ऊर्जा का उपयोग करके’ बड़ी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा करेंगी.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.

Topics

calender
02 February 2025, 10:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag