score Card

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, 35 लोगों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में चिंतूरू–भद्राचलम मार्ग पर निजी बस खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत और कई घायल हुए. तेज रफ्तार और अनियंत्रण कारण माना गया. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू में मदद की, जबकि प्रशासन ने उपचार, मुआवजे और जांच के आदेश दिए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमरावती: आंध्र प्रदेश के चिंतूरू और भद्राचलम जिलों के बीच स्थित पहाड़ी मार्ग पर गुरुवार देर रात एक भयावह सड़क हादसा हो गया. 35 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल द्वारा रातभर चले रेस्क्यू अभियान के बाद घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ हादसा?

घटना चिंतूरू–भद्राचलम मार्ग की है, जो घुमावदार मोड़ों और पहाड़ी ढलानों के कारण बेहद जोखिमपूर्ण माना जाता है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस तेज रफ्तार से एक तेज मोड़ पर मुड़ी, लेकिन चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका. बस सड़क किनारे लगी बैरियर को तोड़ते हुए नीचे खाई में जा गिरी. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस मोड़ लेते समय झटके से हिली और पलटते हुए खाई में लुढ़क गई.

स्थानीय निवासियों ने संभाली राहत की कमान

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और अपने स्तर पर राहतकार्य शुरू किया. अंधेरा होने और खाई गहरी होने के कारण बचाव अभियान में कठिनाई आई. इसके बावजूद लोगों ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को घटना की सूचना दी. रात करीब 1 बजे से लेकर सुबह तक राहतकार्य चला, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया.

घायलों का उपचार जारी

अधिकारियों के अनुसार, कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. कुछ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायलों का उपचार चिंतूरू और भद्राचलम के सरकारी अस्पतालों में चल रहा है. जिला प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए गंभीर मरीजों को बड़े अस्पतालों में रेफर करने की तैयारी की है. मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और परिवारों को सूचना भेजी जा रही है.

बस परिवहन कंपनी पर उठे सवाल

हादसे के बाद निजी बस संचालक कंपनी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी अधिक थी और चालक बार–बार तेजी से वाहन घुमा रहा था. स्थानीय लोगों का दावा है कि कई बार इस रूट पर ओवरस्पीडिंग के कारण दुर्घटनाएं होती रही हैं. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है.

प्रशासन ने दिया मुआवजे का आश्वासन

राज्य सरकार ने हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही सभी घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर सड़क सुरक्षा के उपायों में सुधार किया जाएगा.

परिजनों में कोहराम

हादसे की खबर फैलते ही प्रभावित गांवों और कस्बों में शोक की लहर दौड़ गई. कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, वहीं कई लोग अस्पतालों में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस दुखद घटना ने एक बार फिर पहाड़ी मार्गों पर बस सुरक्षा और चालकों की लापरवाही को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं.

calender
12 December 2025, 08:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag