score Card

Miss World 2025: हैदराबाद में आज होगा मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले, 108 कंटेस्टेंट्स की होगी टक्कर

Miss World 2025: हैदराबाद में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का भव्य फिनाले आज शाम को HITEX Exhibition Centre में आयोजित होगा. एक महीने की सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रेरणादायक चैलेंजेस के बाद, 108 प्रतियोगी दुनिया भर से ताज जीतने के लिए मुकाबला करेंगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Miss World 2025: हैदराबाद में 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले की तैयारी पूरी हो चुकी है. यह भव्य आयोजन शनिवार की शाम को HITEX Exhibition Centre में होगा, जहां 108 कंटेस्टेंट्स दुनिया भर से इस प्रतिष्ठित ताज के लिए अपनी किस्‍मत आजमाएंगे. एक महीने तक चली गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद यह शानदार समापन होगा, जिसे मिस वर्ल्ड के आयोजकों ने शुक्रवार को एक बयान में पुष्टि किया.

तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों में हुई सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रेरणादायक चैलेंजेस के बाद, यह इवेंट एक सुंदरता, उद्देश्य और एकता का प्रतीक बन चुका है. इस समारोह में दुनिया भर से 108 प्रतियोगी ताज जीतने के लिए प्रतिस्‍पर्धा करेंगे.

मिस वर्ल्ड फिनाले में बॉलीवुड सितारों का जलवा

ग्रैंड फिनाले की मेज़बानी प्‍यूर्टो रिको की गायिका और मॉडल स्‍टैफनी डेल विले डियाज (मिस वर्ल्ड 2016) करेंगी, जो इस कार्यक्रम के साथ-साथ प्रसिद्ध भारतीय प्रस्तुतकर्ता सचिन कुम्‍भर के साथ मंच साझा करेंगी. बॉलीवुड के चर्चित सितारे जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर इस आयोजन में अपनी आकर्षक परफॉर्मेंस से समा बांधने के लिए तैयार हैं.

मिस वर्ल्ड ह्‍यूमनिटेरियन अवार्ड से नवाजे जाएंगे सोनू सूद

इस साल के मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से बॉलीवुड अभिनेता और फिलांथ्रॉपिस्ट सोनू सूद को सम्‍मानित किया जाएगा. इसके साथ ही वे जज के तौर पर भी प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसके अलावा, ब्यूटी विद ए पर्पज 2025 की ग्लोबल एंबेसडर और बिजनेसवुमन सुधा रेड्डी भी निर्णायक मंडल में शामिल होंगी, जो पहले ब्यूटी विद ए पर्पज कार्यक्रम का आयोजन कर चुकी हैं.

मिस वर्ल्ड जूरी में शामिल होंगी अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां

मिस यूके 2014 और प्रसिद्ध सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ डॉ. कैरिना टायरल भी जूरी का हिस्सा होंगी. इसके साथ ही, मिस वर्ल्ड की चेयरवुमन जूलिया मोरली CBE इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता करेंगी और 72वीं मिस वर्ल्ड के विजेता का नाम घोषित करेंगी. साथ ही, मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता और बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषी छिल्लर को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

मिस वर्ल्ड चयन प्रक्रिया

मिस वर्ल्ड के चयन प्रक्रिया के अनुसार, 108 प्रतियोगियों को पहले दुनिया के सामने पेश किया जाएगा, जिसके बाद प्रत्येक महाद्वीप (अमेरिका और कैरेबियन, अफ्रीका, यूरोप, एशिया और ओशिनिया) से 10 सेमी-फाइनलिस्ट्स का चयन किया जाएगा. इसके बाद, इन सेमी-फाइनलिस्ट्स का चयन कर टॉप 5, फिर टॉप 2 और अंत में 4 महाद्वीपीय विजेताओं का चयन किया जाएगा, जो अंतिम सवाल का जवाब देंगे. इसके बाद, नई मिस वर्ल्ड का चुनाव किया जाएगा.

इस शानदार समापन समारोह के दौरान, 71वीं मिस वर्ल्ड क्रीस्टिना पिज़कोवा, जो पिछले साल मुंबई में ताज से नवाजी गई थीं, नई मिस वर्ल्ड को ताज पहनाएंगी.

calender
31 May 2025, 11:05 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag