ICAI ने जारी की CA सितंबर 2025 एग्जाम डेट्स, जानें फाउंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा की तारीखें
ICAI CA Exam September 2025: ICAI ने सितंबर 2025 की CA परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह शेड्यूल फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ICAI CA Exam September 2025: चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 में होने वाली सीए परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. यह परीक्षा फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल तीनों स्तरों के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जारी कर दी गई है.
इच्छुक उम्मीदवार ICAI के सेल्फ सर्विस पोर्टल (SSP) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र पहली बार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पहले SSP पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा की तारीखों, समय और शुल्क से जुड़ी सभी जानकारी नीचे दी गई है.
परीक्षा की तारीखें
फाइनल कोर्स
-
ग्रुप I: 3, 6 और 8 सितंबर 2025
-
ग्रुप II: 10, 12 और 14 सितंबर 2025
इंटरमीडिएट कोर्स
-
ग्रुप I: 4, 7 और 9 सितंबर 2025
-
ग्रुप II: 11, 13 और 15 सितंबर 2025
फाउंडेशन कोर्स
- सभी पेपर्स: 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025
परीक्षा का समय
फाउंडेशन कोर्स
-
पेपर 1 और 2: दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
-
पेपर 3 और 4: दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक
इंटरमीडिएट कोर्स
- सभी पेपर्स: दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
फाइनल कोर्स
-
पेपर 1 से 5: दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
-
पेपर 6: दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक
परीक्षा शुल्क
फाउंडेशन कोर्स
-
भारतीय केंद्र: ₹1,500
-
भूटान एवं काठमांडू केंद्र: ₹2,200
-
विदेशी केंद्र (भूटान व काठमांडू को छोड़कर): US $325
इंटरमीडिएट कोर्स
-
एक ग्रुप (भारतीय केंद्र): ₹1,500
-
दोनों ग्रुप (भारतीय केंद्र): ₹2,700
-
भूटान एवं काठमांडू केंद्र: ₹2,200 (एक ग्रुप), ₹3,400 (दोनों ग्रुप)
-
विदेशी केंद्र: US $325 (एक ग्रुप), US $500 (दोनों ग्रुप)
फाइनल कोर्स
-
एक ग्रुप (भारतीय केंद्र): ₹1,800
-
दोनों ग्रुप (भारतीय केंद्र): ₹3,300
-
भूटान एवं काठमांडू केंद्र: ₹2,200 (एक ग्रुप), ₹4,000 (दोनों ग्रुप)
-
विदेशी केंद्र: US $325 (एक ग्रुप), US $550 (दोनों ग्रुप)
उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से जैसे कि क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI से भुगतान करना होगा.


