मोबाइल बंद, लोकेशन गायब...राज कुशवाह और सोनम की साजिश! इंदौर से मेघालय तक का खूनी सफर

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने सोनम रघुवंशी सहित पांच आरोपियों को यूपी, एमपी और मेघालय से गिरफ्तार किया. 23 मई को हुई हत्या की जांच में एसआईटी ने 7 दिन में अहम सुराग जुटाए. सोनम और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पूछताछ से और चौंकाने वाले खुलासों की उम्मीद है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि इस जघन्य अपराध में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सबसे पहले उत्तर प्रदेश के ललितपुर से 19 वर्षीय आकाश राजपूत को पकड़ा गया. इसके बाद इंदौर से दो अन्य आरोपी – 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान और 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाह – को भी हिरासत में लिया गया. सोनम रघुवंशी, जो इस पूरे मामले की मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही है, हाल ही में गाजीपुर में सामने आई और उसे भी पकड़ लिया गया है.

सागर जिले से एक गिरफ्तारी

एसपी सिम ने आगे बताया कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति को मध्य प्रदेश के सागर जिले के नंदगढ़ थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस टीम की संख्या बढ़ाई गई है, जो सोनम को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर मेघालय लाने की प्रक्रिया में लगी हुई है.

23 मई को हुआ था क्राइम

पुलिस के अनुसार, यह अपराध 23 मई को अंजाम दिया गया था. घटना के तुरंत बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. शुरुआत में मामले को सिर्फ एक गुमशुदगी मानकर जांच की गई, लेकिन जब 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई में पाया गया, तब जाकर पुलिस को यह समझ में आया कि यह महज लापता होने का मामला नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी.

एसआईटी ने 7 दिन में जुटाए पुख्ता सबूत

2 जून को शव मिलने के बाद एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया. इस टीम ने सिर्फ 7 दिनों में कई अहम सुराग जुटाए और उन्हें आधार बनाकर आरोपियों तक पहुंच बनाई. विवेक सिम ने कहा कि जब सभी कड़ियों को जोड़ा गया, तो इस पूरी साजिश की परतें खुलने लगीं. जांच से स्पष्ट हुआ कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी और इसमें सोनम का प्रेमी राज कुशवाह भी शामिल था.

काफी दिनों तक भूमिगत रहे आरोपी

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद सोनम और अन्य आरोपी लगातार छिपते रहे. उन्होंने अपने मोबाइल फोन बंद रखे और लोकेशन ट्रेस होने से बचने की पूरी कोशिश की. लेकिन जैसे ही पुलिस ने ऑपरेशन तेज किया, सोनम अचानक गाजीपुर में सामने आ गई, जिसे वहीं से हिरासत में ले लिया गया.

अभी और खुलासों की संभावना

पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे आरोपी मेघालय लाए जाएंगे और पूछताछ होगी, वैसे-वैसे इस मामले में और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं. यह हत्याकांड तीन राज्यों – मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश – में फैली एक साजिश का हिस्सा है, जिसे सुलझाने में पुलिस की कार्यशैली सराहनीय रही है.

calender
09 June 2025, 02:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag