केरल के तट पर कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में बड़ा धमाका, 4 क्रू सदस्य लापता
केरल तट से करीब 315 किलोमीटर पश्चिम में कोलंबो से मुंबई जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में भीषण विस्फोट हुआ. हादसे में 4 क्रू मेंबर लापता और 5 घायल हैं. भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं, 50 कंटेनर समुद्र में गिरे.

केरल के तट से लगभग 315 किलोमीटर पश्चिम में समुद्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. कोलंबो से न्हावा शेवा की ओर जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में अंडर डेक (निचले हिस्से) में अचानक विस्फोट हो गया. यह घटना कोच्चि से पश्चिम दिशा में हुई है. जहाज पर कुल 22 क्रू सदस्य सवार थे, जिनमें से 4 सदस्य अभी लापता हैं, जबकि 5 अन्य घायल हो गए हैं. बचाव अभियान तीव्रता से जारी है.
MV WAN HAI 503 सिंगापुर का झंडा लगाए एक बड़ा कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है. जहाज पर 600 से अधिक कंटेनर लदे हुए थे. धमाके के कारण लगभग 50 कंटेनर समुद्र में गिर गए हैं. जहाज 7 जून को कोलंबो से एनपीसी मुंबई के लिए रवाना हुआ था. इस घटना ने समुद्री क्षेत्र में तनाव और चिंता बढ़ा दी है.
राहत और बचाव अभियान
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. तटरक्षक बल की डोर्नियर विमान (CGDO) को हादसे के स्थल का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है. इसके अलावा, तीन तटरक्षक पोत—ICGS राजदूत (न्यू मैंगलोर से), ICGS अर्नवेष (कोच्चि से), और ICGS सचेत (अगट्टी से)—को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है. ये सभी पोत और विमान राहत एवं बचाव कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं.
लापता और घायल क्रू मेंबर्स की स्थिति
भारतीय तटरक्षक बल ने बताया है कि जहाज पर बाकी बचा क्रू सुरक्षित है, जबकि लापता सदस्यों की तलाश तेजी से जारी है. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की जा रही है. जहाज पर मौजूद अन्य क्रू सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तटरक्षक बल सतर्कता बरत रहा है. सभी संभावित संसाधन राहत कार्यों में लगाए गए हैं ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.
धमाके की वजह अभी अनसुलझी
विस्फोट की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती आशंका है कि यह किसी कंटेनर के अंदर रखे हुए पदार्थ के कारण हुआ हो सकता है. घटना की जांच और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है.