प्यार, धोखा और मौत.. जब पत्नियों ने प्रेमी के साथ लिखी कत्ल की स्क्रिप्ट, राजा रघुवंशी की तरह इन पतियों ने गंवाई जान

साल 2025 में अपराध का जो ट्रेंड सामने आया है, उसने समाज को झकझोर कर रख दिया है. अब तक आमतौर पर ऐसी खबरें आती थी कि किसी पति ने पत्नी की हत्या कर दी, लेकिन इस साल तस्वीर बिल्कुल बदल गई है. अब पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हत्या कर रही हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

साल 2025 में अपराध का एक नया ट्रेंड सामने आया है. अब तक पति द्वारा पत्नी की हत्या की खबरें आम होती थी, लेकिन इस साल तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. अब पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों को मौत के घाट उतारने लगी हैं. इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड हो या मेरठ और बिजनौर की सनसनीखेज वारदातें, हर घटना में एक ही बात कॉमन है- "कातिल कोई और नहीं, बल्कि पत्नी ही निकली."

हनीमून बना खौफनाक याद

इंदौर के राजा रघुवंशी ने सोनम से शादी की और हनीमून के लिए मेघालय गए. लेकिन वहां जो हुआ, उसने सबको दहला दिया. 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग वाटरफॉल के पास गहरी खाई में मिला और सोनम गायब थी. 9 दिन बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली. पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. अब तक इस केस में चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

मेरठ का नीला ड्रम मर्डर

3 मार्च को मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की. शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट के साथ भर दिया और दोनों घूमने चले गए. जब लौटे तब मामले का खुलासा हुआ. दोनों अब जेल में हैं.

सांप काटने का नाटक और हत्या की साजिश

मेरठ में ही रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित की गला घोंटकर हत्या की. बाद में उसने शव के पास सांप रखकर यह दिखाने की कोशिश की कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारी सच्चाई सामने ला दी.

बिजनौर में रेलवे कर्मचारी का मर्डर

रेलवे में कार्यरत दीपक कुमार की हत्या उसकी पत्नी शिवानी ने की. पहले हार्ट अटैक का बहाना बनाया, लेकिन जब परिवार वालों ने पोस्टमार्टम की मांग की, तब असलियत सामने आई - दीपक की गला घोंटकर हत्या की गई थी.

पारुल और उसका प्लान 

13 मार्च को होली के दिन मकरेंद्र बाजार गया लेकिन कभी वापस नहीं लौटा. 15 मार्च को उसकी लाश अमरोहा में मिली. पुलिस जांच में पता चला कि उसकी पत्नी पारुल का अफेयर विनीत से था. दोनों ने मिलकर मकरेंद्र को रास्ते से हटा दिया.

देवरिया में रिश्तेदार ही बना प्रेमी और कातिल

नौशाद सऊदी से लौटा और 10 दिन बाद ही उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. शव को ट्रॉली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया गया.

गोलियों से भूना गया फारूक

बिजनौर में अप्रैल में फारूक की हत्या कर दी गई. फारूक को जब पत्नी अमरीन के अफेयर की जानकारी हुई, तो उसने अमरीन की पिटाई कर दी. इसके बाद अमरीन ने प्रेमी मेहरबान और उसके साथी उमर के साथ मिलकर फारूक को गोलियों से भून दिया.

साल 2025 में पतियों की हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी ने रिश्तों की सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रेम प्रसंग और बेवफाई के चलते जिन पत्नियों ने कभी साथ निभाने का वादा किया था, वही आज अपने पतियों की मौत की वजह बन रही हैं.

calender
09 June 2025, 02:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag