हैदराबाद में सड़क पर छेड़खानी, युवक ने दिखाई हिम्मत, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हैदराबाद में तीन युवकों ने सड़क पर महिलाओं से छेड़छाड़ की, जिन्हें अनिकेत शेट्टी ने रोककर फटकार लगाई और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Intervention against Public harassment: हैदराबाद की एक व्यस्त सड़क पर घटित घटना ने न केवल लोगों को झकझोर दिया बल्कि यह भी दिखाया कि आम नागरिक की सतर्कता किस तरह अपराधियों पर नकेल कस सकती है. शहर के निवासी अनिकेत शेट्टी ने तीन युवकों के खिलाफ तब आवाज़ उठाई जब उन्होंने देखा कि वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो महिलाओं का पीछा कर रहे थे और उनमें से एक युवक उन्हें मोर पंख से छूकर परेशान कर रहा था.

अनिकेत ने आरोपियों को डांटा 

अनिकेत अपनी पत्नी के साथ कार से गुजर रहे थे. अचानक उनकी नज़र इस हरकत पर पड़ी. उन्होंने कार धीमी की और आरोपियों को डांटते हुए कहा कि क्या कर रहे हो, क्यों परेशान कर रहे हो इनको? यह दृश्य उनकी पत्नी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में साफ दिखता है कि शेट्टी के टोकते ही आरोपी भागने लगे.

आगे अनिकेत शेट्टी ने क्या कहां? 

शेट्टी ने बाद में बताया कि वह और आगे तक उन युवकों का पीछा करना चाहते थे, लेकिन ट्रैफिक में आगे खड़ी गाड़ियों ने रास्ता नहीं दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वीडियो साझा किया और लिखा कि यह घटना उन्हें गुस्से और झुंझलाहट से भर गई. उन्होंने स्वीकार किया कि अगर उनकी पत्नी साथ न होतीं, तो वे खुद भी कड़ा कदम उठा सकते थे.

हरकत में आई पुलिस 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई. शेट्टी ने अपनी पोस्ट में बाइक की नंबर प्लेट और घटना का स्थान भी बताया. उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्पीड़न की शुरुआत जुबली हिल्स के नीरू सिग्नल के पास हुई और आरोपी यूआर लाइफ स्टूडियो के पास से भाग निकले.

 हैदराबाद सिटी पुलिस ने दी तुरंत प्रतिक्रिया

इस मामले पर हैदराबाद सिटी पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और शेट्टी से अतिरिक्त जानकारी मांगी. वहीं, साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने भी वीडियो पर जवाब देते हुए लिखा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके हैं और टीम को सतर्क कर दिया गया है.

यह पूरी घटना न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज में यदि लोग चुप रहने के बजाय तुरंत हस्तक्षेप करें तो अपराधियों के हौसले पस्त हो सकते हैं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag