score Card

मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- 2047 तक देश का नेतृत्व करते रहें

मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें विशेष शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि पीएम मोदी वर्ष 2047 तक भारत का नेतृत्व करते रहें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें विशेष शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि पीएम मोदी वर्ष 2047 तक भारत का नेतृत्व करते रहें, जब देश अपनी आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा.

मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी को दी बधाई 

मुकेश अंबानी ने इस मौके को देशवासियों के लिए एक उत्सव का दिन बताया. उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है क्योंकि हमारे सम्मानित और प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. मैं रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय व्यापारिक समुदाय और अंबानी परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है और उनका सपना है कि वे आने वाले वर्षों तक भी देश का मार्गदर्शन करते रहें.

अंबानी ने नरेंद्र मोदी के राजनीतिक सफर और उनकी कार्यशैली की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी ने पहले गुजरात को औद्योगिक विकास का केंद्र बनाया, उसी तरह अब वे पूरे भारत का कायाकल्प कर रहे हैं. अंबानी ने कहा कि यह भी एक संयोग है कि जब देश आजादी का ‘अमृत काल’ मना रहा है, उसी समय पीएम मोदी भी अपने जीवन का ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने उन्हें एक विशेष उद्देश्य के साथ भेजा है. मैंने अपने जीवन में ऐसा कोई नेता नहीं देखा जो इतने समर्पण, दृढ़ता और निरंतरता के साथ कार्य करता हो.

रिलायंस प्रमुख ने पीएम मोदी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की भी कामना की. उन्होंने कहा कि देशभर के लोग इस दिन को एक पर्व की तरह मना रहे हैं और मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है.

भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित

इस खास मौके पर देशभर में भाजपा की ओर से भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों में न केवल भारतीय राजनीतिक नेता जैसे नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और स्मृति इरानी शामिल रहे, बल्कि शाहरुख खान, आमिर खान और कंगना रनौत जैसे फिल्मी सितारों ने भी बधाई संदेश भेजे. इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी फोन पर बात कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

पीएम नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन के चार दशकों को लेकर भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुभव साझा किए और उन्हें भारत के लिए प्रेरणास्रोत बताया.

calender
17 September 2025, 04:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag