Mumbai bomb threat: पुलिस के हत्थे चढ़ा बम धमकी भेजने वाला आरोपी, क्राइम ब्रांच ने नोएडा से किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस को बम धमकी का एक संदेश मिलने से हड़कंप मच गया. क्राइम ब्रांच ने तेजी दिखाते हुए आरोपी अश्विन कुमार सुप्रा को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए दावा किया था कि 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं और 400 किलो आरडीएक्स से बड़े धमाके की साजिश रच रहे हैं.

Mumbai bomb threat: मुंबई पुलिस को मिली बम धमकी से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 50 वर्षीय अश्विन कुमार सुप्रा के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि उसने मोबाइल फोन और नोएडा से जारी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर मुंबई पुलिस को धमकी संदेश भेजा था.
गौरतलब है कि आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए मुंबई पुलिस को भेजे संदेश में दावा किया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं और 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल कर बड़े धमाके की साजिश रच रहे हैं. संदेश में यह भी कहा गया था कि विस्फोटक पदार्थ को 34 गाड़ियों में छिपाया गया है. इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया गया.
आरोपी नोएडा से गिरफ्तार
धमकी संदेश मिलते ही मुंबई के ज्वॉइंट सीपी ने गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से संपर्क साधा. तत्परता दिखाते हुए मामला ज्वॉइंट सीपी (L/O) और स्वाट टीम को सौंपा गया. करीब चार से पांच घंटे की लगातार तलाश के बाद आरोपी को नोएडा के सेक्टर-79 स्थित एक आवासीय सोसाइटी से गिरफ्तार कर लिया गया.
कौन है अरोपी?
सूत्रों के मुताबिक, अश्विन कुमार सुप्रा बीते पांच वर्षों से ज्योतिष और वास्तु परामर्श का काम कर रहा था. पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने इस तरह की धमकी क्यों दी और इसके पीछे उसकी असली मंशा क्या थी.
गणेश उत्सव के बीच बढ़ी चिंता
मुंबई पुलिस के अनुसार, यह धमकी संदेश उस समय मिला जब शहर में गणेशोत्सव के दौरान अनंत चतुर्दशी की तैयारियां चल रही थीं. यह वही ट्रैफिक पुलिस का व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर है जिस पर पहले भी धमकी भरे संदेश आए थे, जो बाद में फर्जी निकले थे. अधिकारियों ने बताया कि, क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है और एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) समेत अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है.
इस संबंध में वर्ली पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह केस भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 351 (आपराधिक धमकी) और उप-धाराओं 2, 3 और 4 के तहत दर्ज किया गया है.


