जयपुर सुभाष चौक के पास पुरानी इमारत ढहने से दो की मौत, कई जख्मी, Video देखें

जयपुर में एक पुरानी इमारत के अचानक ढह जाने से हड़कंप मच गया. इस इमारत में करीब 19 किरायेदार रहते थे. हादसे में सात लोग घायल और दो की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गए हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में मंगलवार देर रात एक पुरानी रिहायशी इमारत का हिस्सा अचानक ढह गया. जिससे दो लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. हादसा रामकुमार धावाई की गली के पास हुआ जहां बीती रात करीब 1:15 बजे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. स्थानीय प्रशासन और पुलिस के मुताबिक भारी बारिश और नमी के कारण इमारत की दीवारें कमजोर हो चुकी थीं. जिससे इसका एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और राहत व बचाव अभियान पूरी रात जारी रहा.

हादसे की मुख्य वजह

नागरिक सुरक्षा विभाग के उप-नियंत्रक अमित शर्मा ने जानकारी दी कि इमारत पिछले कुछ दिनों की भारी बारिश के कारण कमजोर हो गई थी. भारी बारिश और अत्यधिक नमी के कारण दीवारें जर्जर हो गई थीं. जिससे ढहने की स्थिति बनी उन्होंने कहा.

किरायेदारों से भरी थी इमारत

एडीसीपी उत्तर दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस बहुमंजिला इमारत में करीब 19 किरायेदार रह रहे थे. हादसे में सात लोग घायल हुए जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है. हमें रात 1:15 से 1:30 बजे के बीच घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस और नागरिक सुरक्षा टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया.

राहत और बचाव अभियान जारी

रातभर चले राहत कार्य के दौरान घायलों को मलबे से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. पांच लोग अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं. प्रशासन ने क्षेत्र को सील कर दिया है और आसपास की अन्य पुरानी इमारतों की भी जांच शुरू कर दी गई है.

बुनियादी ढांचे की उपेक्षा पर उठे सवाल

यह घटना जयपुर जैसे बड़े शहर में पुरानी इमारतों के रखरखाव की अनदेखी और बदलते मौसम की मार के कारण उत्पन्न गंभीर खतरों को उजागर करती है. लोगों का मानना है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण और समय रहते मरम्मत अत्यंत आवश्यक है.

calender
06 September 2025, 09:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag