score Card

NEET UG 2025 आज देशभर में आयोजित, जानें परीक्षा टाइमिंग और जरूरी गाइडलाइंस

NEET UG 2025 आज देशभर में एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही है, जिसमें लाखों मेडिकल अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेन-पेपर मोड में होगी. इस बार सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. सभी उम्मीदवारों को गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

NEET UG 2025: लाखों मेडिकल छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन आज यानी रविवार को देशभर के करीब 550 शहरों के लगभग 5000 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. इस साल परीक्षा को लेकर सुरक्षा और पारदर्शिता को खास प्राथमिकता दी गई है. पिछले साल हुई अनियमितताओं के बाद इस बार एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर) में परीक्षा कराई जा रही है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में दाखिले के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है. छात्र परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचें, क्योंकि निर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को ड्रेस कोड से लेकर परीक्षा पैटर्न तक की हर डिटेल का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

परीक्षा का समय

NEET UG 2025 परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में संपन्न होगी. सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है.

ड्रेस कोड: क्या पहनना है और क्या नहीं

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:

 हल्के रंग की हाफ-स्लीव शर्ट या टी-शर्ट पहनें.
 फुल-स्लीव, जिपर, बड़े बटन, कढ़ाई या पैच वाली शर्ट से बचें.
 जींस, कुर्ता-पायजामा या भारी जेब वाले कपड़े वर्जित हैं.
 फुटवियर में केवल पतली सोल वाली सैंडल या स्लिपर ही अनुमति है.

महिला उम्मीदवारों के लिए:

हल्के रंग की हाफ-स्लीव टॉप, सलवार, साधारण कुर्ती या ट्राउजर पहनें.

फुल-स्लीव, भारी कढ़ाई, जिपर, बड़े बटन, फ्रिल्स या लेयर वाले कपड़े प्रतिबंधित हैं.

सभी उम्मीदवारों के लिए प्रतिबंधित वस्तुएं:

घड़ी, कंगन, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, धातु के गहने, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच आदि.

परीक्षा केंद्र पर ये चीजें साथ ले जाएं

वैध एडमिट कार्ड

एक सरकारी पहचान पत्र

पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो

परीक्षा पैटर्न: क्या रहेगा इस बार का फॉर्मेट

प्री-कोविड फॉर्मेट में आयोजित होगी परीक्षा

कुल 180 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे

परीक्षा की अवधि: 3 घंटे (180 मिनट)

हर सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे

गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी

किन विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

फिजिक्स: 45 प्रश्न

केमिस्ट्री: 45 प्रश्न

बायोलॉजी (जूलॉजी और बॉटनी): 90 प्रश्न

कुल अंक: 720

परीक्षा से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस

परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है.

देर से पहुंचने पर किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा.

परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों का पालन करना होगा.

किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अनुचित व्यवहार या दिशानिर्देशों की अनदेखी पर सीधे अयोग्यता घोषित की जा सकती है.

आपको बता दें कि एनटीए ने स्पष्ट किया है कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे और गाइडलाइंस का पालन करें. किसी भी तरह की तकनीकी या अन्य गड़बड़ी से बचने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाएं.

calender
04 May 2025, 10:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag