score Card

गुजरात में नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण आज, इस खिलाड़ी की पत्नी बन सकती हैं मंत्री

Gujarat Cabinet 2025: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में नया मंत्रिमंडल शपथ ले रहा है, जिसमें कई नए चेहरे शामिल होंगे. 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, और 22 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. पीएम मोदी और अमित शाह की बैठक में संगठनात्मक बदलाव और जनता से जुड़ाव पर जोर दिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Gujarat Cabinet 2025: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आज नई सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने जा रहा है. यह कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी उपस्थिति रहेगी. माना जा रहा है कि इस बार कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, वहीं कुछ पुराने मंत्रियों की छुट्टी भी तय मानी जा रही है.

16 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि नए मंत्रिमंडल के गठन से पहले, गुरुवार को राज्य के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर पूरा मंत्रिपरिषद शामिल था. पहले की कैबिनेट में कुल 17 मंत्री थे, जिनमें 8 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री (MoS) शामिल थे. यह इस्तीफा नए स्वरूप में सरकार के पुनर्गठन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

नए चेहरों को मिलेगा मौका?

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, इस बार लगभग 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इनमें से लगभग 6 मौजूदा मंत्रियों को दोबारा मौका मिल सकता है, जबकि बाकी सभी चेहरे नए होंगे. गुरुवार शाम को जेपी नड्डा गांधीनगर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री पटेल व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक की. माना जा रहा है कि कुछ नए और युवा चेहरों को जिम्मेदारी दी जा सकती है. जिसमें हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, रीवाबा जडेजा को मंत्री बनाया जा सकता है.

कैबिनेट गठन से जुड़े नियम

गुजरात विधानसभा में कुल 182 सदस्य हैं. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य में मंत्रियों की संख्या सदन के कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती. इसका अर्थ है कि गुजरात में कुल 27 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में सरकार में 17 मंत्री थे, लेकिन इस बार इस संख्या में इजाफा होने की संभावना है.

नए प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका

गुजरात भाजपा में भी हाल ही में बदलाव हुआ है. राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा को सी आर पाटिल की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. यह निर्णय संगठनात्मक बदलाव की श्रृंखला का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत आधार मिल सके.

पीएम मोदी और अमित शाह की विशेष बैठक

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इसमें संगठन और सरकार में नए चेहरों की भूमिका पर चर्चा हुई थी. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि नए मंत्री जनता से सीधे जुड़े हों और अपने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद जनता को दिवाली की शुभकामनाएं दें, ताकि एक सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंचे.

calender
17 October 2025, 07:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag