score Card

'भले ही कितनी परेशानी उठानी पड़े, लेकिन हम कुंभ जाकर ही रहेंगे!' – प्रयागराज जाने वालों को 300 KM लंबा जाम भी नहीं रोक पाया

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन इसके साथ ही भयंकर ट्रैफिक जाम भी लगा हुआ है. हालात ऐसे हैं कि एमपी के कटनी से लेकर प्रयागराज तक करीब 300 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है, जिसमें हजारों वाहन फंसे हुए हैं. लोग घंटों तक जाम में फंसे रहने को मजबूर हैं, वहीं पुलिस प्रशासन रास्ता क्लियर करवाने में जुटा है. ग्रामीणों ने मदद का हाथ बढ़ाया है, लेकिन श्रद्धालुओं का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा. क्या है इस महा जाम की असली वजह? प्रशासन इससे निपटने के लिए क्या कर रहा है? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. माघी पूर्णिमा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. जाम की यह परेशानी सिर्फ प्रयागराज तक सीमित नहीं रही, बल्कि मध्य प्रदेश के रीवा, कटनी और जबलपुर तक इसका असर दिख रहा है. करीब 300 किलोमीटर लंबे जाम में हजारों वाहन फंसे हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हाईवे पर रेंग रहे वाहन, पुलिस कर रही अपील

कटनी-प्रयागराज मार्ग पर लगे इस भारी जाम के चलते पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं से वापस लौटने या वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील कर रहा है. हालांकि, यह जाम पूरी तरह से एक जगह नहीं बल्कि टुकड़ों में लगा हुआ है, जिसे धीरे-धीरे क्लीयर किया जा रहा है. फिर भी, हजारों बसें, कारें और अन्य वाहन घंटों तक जाम में फंसे हैं.

ग्रामीणों की सेवा भाव, भूख-प्यास से राहत

इस कठिन परिस्थिति में स्थानीय ग्रामीणों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पानी, खिचड़ी और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है. हाईवे पर फंसे यात्रियों में महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और युवा सभी शामिल हैं, जो किसी न किसी तरह प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

‘कुंभ जाकर ही रहेंगे!’ – श्रद्धालुओं की जिद

भारी जाम के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा. वे कहते हैं कि 144 साल बाद आए इस विशेष अवसर को वे किसी भी हाल में नहीं छोड़ सकते. चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, वे प्रयागराज पहुंचकर संगम में स्नान जरूर करेंगे. यही वजह है कि लोग घंटों तक जाम में फंसे होने के बावजूद धैर्य बनाए हुए हैं.

एमपी सरकार अलर्ट, अफसरों को निर्देश

मध्य प्रदेश सरकार ने स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, ठहरने की सुविधा, शौचालय और अन्य जरूरतों का इंतजाम करने को कहा गया है.

सीएम मोहन यादव की अपील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी श्रद्धालुओं से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके. साथ ही, उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी आगे आकर मदद करने को कहा है.

श्रद्धालुओं के लिए जरूरी अलर्ट

अगर आप भी महाकुंभ में स्नान करने की योजना बना रहे हैं, तो यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर लें और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की कोशिश करें. प्रशासन व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है, लेकिन भीड़ को देखते हुए परेशानी से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है.

calender
10 February 2025, 11:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag