अब वापस घर आने की जरुरत नहीं, हम उनका......., अंजू की बेटी का छलक उठा दर्द, पति ने भी अपनाने से किया साफ इंनकार

अंजू से फातिमा बनी और नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. अंजू के ऐसा करने से भारत में उसका परिवार काफी नाराज़ है. 

Poonam Chaudhary

सीमा हैदर के साथ - साथ एक और नाम इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है वह है भारत से पाकिस्तान जाने वाली अंजू मीणा का, जो अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने के लिए अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर भारत से पाकिस्तान तक पहुंच गयी, और पाकिस्तान जाकर अपना धर्म परिवर्तन कर अंजू से फातिमा बनी और नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. अंजू के ऐसा करने से भारत में उसका परिवार काफी नाराज़ है. 

भारत में अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान से बातचीत के दौरान बताया कि उनके बच्चों ने कहा की पापा आप बिलकुल भी टेंशन मत लो, जो होगा सब अच्छे के लिए ही होगा . इसके अलावा अरविंद का कहना है की अंजू जूथ बोलकर पाकिस्तान गयी है, उसके वापस भारत लौटने पर भी वह उसे नहीं अपनाएंगे, वह अपनी मर्ज़ी से नसरुल्लाह के पास गयी है उसने परिवार के किसी भी सदस्य को इस बारे में नहीं बताया था. 

अरविंद ने आगे कहा कि दोनों बच्चे अपनी मां से काफी ज़्यादा नाराज़ हैं, जिसमें बेटी ने तो यह तक कह दिया कि उसको अब वापस आने की कोई जरूरत नहीं हैं, उन उनका चेहरा तक देखना नहीं चाहते हैं. वहीं पासपोर्ट की बात करें तो अंजू ने विदेश में नौकरी करने के नाम से पासपोर्ट बनवाया था. 

कैसे थे अंजू और अरविंद के बीच के संबंध? 

अरविंद से जब पूछा गया कि उनके और अंजू के कैसे संबंध थे तो उन्होंने बताया की दोनों में काफी प्रेम था, कभी किसी भी बात को लेकर लड़ाई - झगड़ा नहीं होता था. थोड़ी नोकझोक तो होती थी जो हर किसी पति - पत्नी के बीच में होती है. 


 


 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag