score Card

क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के कैथेड्रल चर्च में PM मोदी, विशेष प्रार्थना के साथ दिया एकता का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक और बेहद खूबसूरत कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में पहुंचकर क्रिसमस की सुबह की विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: ईसाई समुदाय का सबसे पावन पर्व क्रिसमस आज 25 दिसंबर को भारत समेत पूरी दुनिया में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित ऐतिहासिक कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे, जहां उन्होंने विशेष प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.

क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी को धार्मिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है. चर्च में प्रार्थना के दौरान पीएम मोदी ने यीशु मसीह के समक्ष हाथ जोड़कर देश और दुनिया के लिए शांति, सद्भाव और भाईचारे की कामना की.

चर्च में प्रार्थना, शेयर कीं तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया और इस अवसर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कीं. चर्च परिसर में क्रिसमस के उल्लासपूर्ण माहौल के बीच पीएम मोदी की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया.

PM मोदी ने दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

क्रिसमस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, सभी को शांति, करुणा और उम्मीद से भरे आनंदमय क्रिसमस की शुभकामाएं. यीशु मसीह की शिक्षाएं हमारे समाज में सद्भाव को मजबूत करें.

धार्मिक सौहार्द का संदेश

क्रिसमस पर प्रधानमंत्री का यह दौरा धार्मिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का संदेश देता है. बीते कुछ वर्षों में पीएम मोदी लगातार ईसाई समुदाय से जुड़े पर्वों और कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं. इससे पहले भी वह क्रिसमस के अवसर पर चर्च कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं.

यीशु मसीह के जन्म का पर्व है क्रिसमस

क्रिसमस का पावन पर्व यीशु मसीह के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर के चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित होती हैं. लोग बाइबल पाठ करते हैं, प्रार्थनाओं में शामिल होते हैं और परिवार व मित्रों के साथ उत्सव मनाते हैं. बच्चों को उपहार देने की परंपरा भी इस दिन खास मानी जाती है.

calender
25 December 2025, 01:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag