score Card

Opinion Poll Delhi Assembly Election 2025: ओपिनियन पोल में AAP को भारी बहुमत, 50 से 55 सीट जीतने का अनुमान

इस बार के चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर तीन प्रमुख पार्टियां - आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस - चुनाव मैदान में हैं. हालांकि, मुकाबला मुख्य रूप से AAP और BJP के बीच ही माना जा रहा है.

Opinion Poll Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को होने हैं और परिणाम 8 फरवरी को घोषित होंगे. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है, जबकि कांग्रेस इस बार काफी पीछे नजर आ रही है. इंडिया डेली लाइव ने दिल्ली की जनता से रायशुमारी कर यह जानने की कोशिश की है कि चुनावी रुझान किस दिशा में हैं.

इस बार के चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर तीन प्रमुख पार्टियां - आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस - चुनाव मैदान में हैं. हालांकि, मुकाबला मुख्य रूप से AAP और BJP के बीच ही माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस इस बार पूरी तरह से बैकफुट पर दिखाई दे रही है.

बीजेपी को 15-20 सीट जीतने का अनुमान

इंडिया डेली लाइव के ओपिनियन पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को दिल्ली में भारी बहुमत मिल सकता है. पोल में AAP को 50 से 55 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, बीजेपी को 15 से 20 सीटों तक ही सिमटने की संभावना है. कांग्रेस को इस चुनाव में सूपड़ा साफ होने का खतरा बताया जा रहा है, और उसे सिर्फ 0.4% वोट मिलने का अनुमान है.

ओपिनियन पोल के मुताबिक, AAP को 53.5% वोट मिलने की संभावना जताई जा रही है, जबकि बीजेपी को 38.5% और कांग्रेस को महज 0.4% वोट मिल सकते हैं. ये आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं कि इस बार दिल्ली में AAP का पलड़ा भारी है. 

इस चुनाव के दौरान कुछ प्रमुख मुद्दे भी उभरकर सामने आए हैं, जैसे एंटी इनकम्बेंसी (वर्तमान सरकार के खिलाफ नकारात्मक रुख), यमुना का पानी, विकास कार्य, महिलाओं के अधिकार, मुस्लिम समुदाय की समस्याएं और बांग्लादेशी घुसपैठ. ये मुद्दे दिल्ली के चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकते हैं.

दिल्ली में पुरुष मतदाता ज्यादा

दिल्ली के मतदाताओं की संख्या में भी इस बार बदलाव देखा गया है. पुरुष मतदाताओं की संख्या में 70,873 की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 83,49,645 तक पहुंच गई है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 96,426 बढ़कर 71,73,952 हो गई है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है, जिसमें अक्टूबर 2024 से 30 नए मतदाता जुड़े हैं.

हालांकि चुनावी नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कौन सी पार्टी किस मुद्दे पर कितना सफल रही, लेकिन ओपिनियन पोल से यह साफ है कि इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए मजबूत स्थिति में है.

calender
31 January 2025, 09:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag