score Card

'तुम्हारी मां को गोली किसने मारी?', ओवैसी ने बिलावल भुट्टो को दिखाया आईना

बिलावल भुट्टो ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के निर्णय पर तीव्र प्रतिक्रिया दी थी. भुट्टो ने कहा था कि सिंधु हमारा है और रहेगा, या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून. इस पर अब हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी की "खून बहेगा" टिप्पणी पर एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. ओवैसी ने कहा कि बिलावल को यह याद रखना चाहिए कि उनकी मां बेनजीर भुट्टो और उनके दादा जुल्फिकार अली भुट्टो की हत्या किसने की थी. उन्होंने कहा कि बिलावल को यह समझना चाहिए कि उनकी मां को आतंकवादियों ने मारा था. ऐसे बयान देने से पहले उन्हें इस इतिहास को याद रखना चाहिए. 

भारत में कड़ी प्रतिक्रियाएं 

बिलावल भुट्टो ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने एक रैली में कहा कि सिंधु हमारा है और रहेगा, या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून. इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रियाएं आईं और राजनीतिक नेताओं ने इसे भड़काऊ बताया.

ओवैसी ने कहा कि बिलावल को यह समझना चाहिए कि उनकी मां को आतंकवादियों ने मारा था. जब हमारी मां और बेटियां मारी जाती हैं, तो क्या वह इसे आतंकवाद नहीं मानते? उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के नेता भारत को परमाणु बमों से डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर आप किसी देश में घुसकर बेगुनाहों को मारते हैं, तो कोई भी देश चुप नहीं रहेगा.

बिलावल की टिप्पणी पर भारतीय नेताओं की प्रतिक्रिया 

बिलावल की टिप्पणी पर भारतीय नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बिलावल को अपनी मानसिक स्थिति की जांच करवानी चाहिए. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे भड़काऊ करार दिया और कहा कि पाकिस्तानियों को यह समझना चाहिए कि भारतीयों को बिना किसी दंड के नहीं मारा जा सकता. बेनजीर भुट्टो की हत्या 30 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक रैली के दौरान हुई थी, जिसे कई आतंकी समूहों, जैसे अल-कायदा और तालिबान से जोड़ा जाता है. लेकिन मामले का हल अब तक नहीं हो पाया है.

calender
28 April 2025, 04:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag