score Card

'26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती है पैसा?', भारत-पाकिस्तान मैच पर ओवैसी का तीखा तंज

भारत-पाक एशिया कप मुकाबले को लेकर सियासी घमासान तेज है, विपक्ष और शहीदों के परिजन मैच रद्द करने की मांग कर रहे हैं. ओवैसी समेत कई नेताओं ने सरकार पर पैसे को देश की भावनाओं से ऊपर रखने का आरोप लगाया है.

India Pakistan match: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मुकाबले को लेकर राजनीति गरमा गई है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद जहां देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश बढ़ा है, वहीं मैच के आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर करारा वार किया है.

ओवैसी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने राष्ट्रीय भावनाओं और शहीदों के परिजनों के दर्द से ज्यादा आर्थिक फायदे को प्राथमिकता दी है. वहीं, विपक्षी दलों और पीड़ित परिवारों ने भी मैच रद्द करने की मांग उठाते हुए साफ किया कि खून और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते.

पैसा ज्यादा अहम या 26 जानें?- ओवैसी

हैदराबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा कि मेरे सवाल असम के मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बाकी राज्यों से हैं- क्या आपके पास यह ताकत नहीं कि आप पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच को मना कर दें? उस देश से जो हमारे 26 नागरिकों का धर्म पूछकर उन्हें पहलगाम में मौत के घाट उतारता है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती देते हुए कहा कि जब आपने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते, कि बातचीत और आतंकवाद साथ नहीं चल सकते- तो बताइए, इस मैच से बीसीसीआई को कितने पैसे मिलेंगे? 2,000 करोड़, 3,000 करोड़? क्या वो पैसा हमारे 26 नागरिकों की जान से ज्यादा कीमती है?

विपक्षी दलों का आक्रोश

ओवैसी की गूंज विपक्ष की अन्य पार्टियों में भी सुनाई दी. आप नेताओं ने शनिवार को दिल्ली में पाकिस्तान के नाम वाला पुतला जलाकर विरोध किया. पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार हमारे खिलाड़ियों को उन लोगों से खेलने पर मजबूर कर रही है, जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया. हम उन क्लबों और रेस्तरांओं का खुलासा करेंगे जो यह मैच दिखाएंगे.

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- अगर बीसीसीआई और भारत सरकार मैच रद्द नहीं कर सकती, तो हमें दर्शक बनकर बहिष्कार करना चाहिए. चलो, हम पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हों. उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी को दोहराते हुए कहा कि कैसे जंग और क्रिकेट साथ-साथ चल सकते हैं? भाजपा ने देशभक्ति को व्यापार बना दिया है. इन्हें सिर्फ पैसे से मतलब है.

पीड़ित परिवारों का दर्द

पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों के परिजनों ने भी गुस्सा जाहिर किया. सावन परमार, जिनके भतीजे की मौत हुई, बोले- हमें ये मैच सुनकर बहुत तकलीफ हुई. पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं रहना चाहिए. अगर मैच चाहिए, तो पहले मेरा 16 साल का भाई लौटा दो. गोलियों से छलनी होने के बाद ऑपरेशन सिंदूर अब बेमानी लगता है.

भारत-पाकिस्तान एशिया कप का मुकाबला आज रात 8 बजे दुबई में खेला जाएगा. राजनीतिक तनाव के चलते इस बार टूर्नामेंट भारत में आयोजित नहीं हो सका और यूएई को मेजबानी सौंपी गई.

calender
14 September 2025, 01:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag