पहलगाम आतंकी हमले का खौफनाक दृश्य कैमरे में कैद, गोली लगते ही जमीन पर गिरा पर्यटक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले हुए आतंकी हमले में दो पर्यटकों की मौत और 10 घायल हो गए, हमलावर पुलिस की वर्दी में थे. हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला एक बार फिर घाटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है. बैसारन घाटी में हमला उस वक्त हुआ जब पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे. आतंकियों ने राजस्थान से आए पर्यटकों पर अचानक गोलियां बरसा दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए.
ये हमला अमरनाथ यात्रा की तैयारियों से ठीक पहले हुआ, जिससे प्रशासन की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है. इस हमले की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक घायल पर्यटक जमीन पर गिरा हुआ नजर आ रहा है और आसपास गोलियों की आवाज गूंज रही है.
गोलियों के बीच जमीन पर गिरा पर्यटक
एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा मोबाइल से बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घायल पर्यटक जमीन पर निष्क्रिय पड़ा है, जबकि बैकग्राउंड में गोलियों की तेज आवाज सुनाई दे रही है. हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मृतक है या घायल.
फर्जी पुलिस वर्दी में आए आतंकी
हमले में घायल हुए पर्यटकों में अधिकांश राजस्थान से थे. एक पर्यटक की गोली लगने से मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं. हमले की प्रकृति ‘हिट एंड रन’ की थी, जिससे बचाव और जवाबी कार्रवाई करना कठिन हो गया. खुफिया सूत्रों के अनुसार, आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है, जो पुलिस की वर्दी में आए थे और उन्होंने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया. ये तरीका पहले भी देखा जा चुका है जब आतंकी सेना या पुलिस की वर्दी में घाटी में घुसपैठ करते रहे हैं. सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) द्वारा किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां अब आतंकियों को ट्रैक करने में जुटी हुई हैं.
हेलिकॉप्टर से घायल पर्यटकों की तत्काल शिफ्टिंग
हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नीचे लाया गया. गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. इस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. घाटी में अतिरिक्त बलों की तैनाती की जा रही है और संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.


