पीएम मोदी के बगल में महिला कमांडो की तस्वीर Viral, क्या आप जानते हैं

संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के पीछे खड़ी एक महिला कमांडो की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो के सामने आने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि महिला कमांडो एसपीजी ग्रुप का हिस्सा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh


संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सदन के अंदर विपक्ष लगातार अडानी और संभल के मुद्दे उठा रहा है. लगातार दो दिनों से संसद की कार्यवाही ठप पड़ी हुई है. इस बीच 26 नवंबर को देश में 75वां संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री के बगल में एक महिला कमांडो की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.कई लोगों का मानना है कि यह महिला कमांडो SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) का हिस्सा है. लेकिन महिला अधिकारी की पहचान और उसकी ड्यूटी के बार में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से महिला कमांडो विशेष सुरक्षा समूह का हिस्सा रहीं हैं. वर्ष 2015 में महिलाएं एसपीजी की क्लोज प्रोटेक्शन टीम का हिस्सा बनीं. तभी से कई मौकों पर प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे में महिला कमांडो को देखा जा सकता है. एक जानकारी के मुताबिक, एसपीजी में करीब 100 महिला कमांडो हैं.

कंगना ने शेयर की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ी एक महिला कमांडो की तस्वीर को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. कई लोगों का अनुमान है कि महिला कमांडो एसपीजी (विशेष सुरक्षा समूह) का हिस्सा है, लेकिन महिला अधिकारी की पहचान और उसकी सेवा शाखा के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है.

एसपीजी कमांडो की भूमिका

प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके तत्काल परिवारों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1985 में विशेष सुरक्षा समूह की स्थापना की गई थी. एसपीजी अधिकारियों को नेतृत्व, व्यावसायिकता और करीबी सुरक्षा कौशल में प्रशिक्षित किया जाता है. पिछले कुछ वर्षों में एसपीजी ने सुरक्षा प्राप्त लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभिनव दृष्टिकोण अपनाए हैं. संगठन समग्र सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए खुफिया ब्यूरो और राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुलिस बलों के साथ सहयोग करता है.
 

calender
29 November 2024, 07:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag