score Card

'शिव का भक्त हूं, जहर निगल लेता हूं'... मां की गाली पर असम में गरजे PM मोदी

असम दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. खुद को भगवान शिव का भक्त बताते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी गालियां दी जाएं, वह सारा जहर निगल जाते हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भूपेन हजारिका का अपमान करने का आरोप भी लगाया और कहा कि उनका रिमोट कंट्रोल सिर्फ 140 करोड़ जनता के हाथ में है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Assam Visit: असम के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने खुद को भगवान शिव का भक्त बताते हुए कहा कि चाहे कोई उन्हें कितनी भी गालियां दे, वह सारा जहर निगल जाते हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर उनकी मां को गाली देने का आरोप लगाते हुए करारा जवाब दिया.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर असम के महान गायक और भारत रत्न भूपेन हजारिका का अपमान करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार असम के विकास और भूपेन हजारिका जैसे सपूतों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

140 करोड़ जनता ही मेरा रिमोट कंट्रोल: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "मेरे लिए तो जनता-जनार्दन ही मेरा भगवान है. मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज नहीं निकलेगी तो और कहां निकलेगी. यही मेरे मालिक हैं, यही मेरे पूजनीय हैं, यही मेरा रिमोट कंट्रोल हैं और कोई मेरा रिमोट कंट्रोल नहीं है. 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं."

विपक्ष की गालियों पर पीएम मोदी का जवाब

दरअसल, हाल ही में बिहार के दरभंगा में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विपक्षी दलों के कुछ कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. इस घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह शिव का भक्त हैं और गालियों का जहर भी चुपचाप पी जाते हैं.

असम को विकास का इंजन बताया

प्रधानमंत्री मोदी ने असम में 6,300 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी. उन्होंने गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का भी शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका असम का पहला दौरा है.

उन्होंने कहा, "भारत वर्तमान में दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाला देश है और असम इसके सबसे तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक है. कभी विकास के साथ तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष कर रहा असम अब काफी बदल गया है और 13% की विकास दर के साथ उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है. यह उपलब्धि असम के लोगों की मेहनत और भाजपा की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का परिणाम है."

हिमंत सरकार को मिला जनसमर्थन

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों और विकास कार्यों को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. उन्होंने इसे असम की बदलती तस्वीर का परिणाम बताया.

calender
14 September 2025, 02:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag