score Card

एयर इंडिया हादसा: PM मोदी ने की नायडू से बात, दिए राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश

एयर इंडिया विमान हादसा: अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर करीब 2 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना के संबंध में पीएम मोदी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बातचीत की और निर्देश दिए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जून को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बातचीत की और अहमदाबाद में एयर इंडिया की विमान दुर्घटना की घटना की जानकारी ली. यह जानकारी नायडू के कार्यालय द्वारा साझा की गई. मंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि वे तुरंत अहमदाबाद जा रहे हैं ताकि वहां चल रहे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर सकें.

पीएम मोदी ने दिए निर्देश 

पीएम मोदी ने मंत्री को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी आवश्यक संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें स्थिति की नियमित जानकारी दी जाती रहे. प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाए और किसी भी स्तर पर कोताही न हो.

राममोहन नायडू ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे मौके पर पहुंचकर सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर कार्यों की निगरानी करेंगे और ज़रूरी कदम उठाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार स्थिति को लेकर गंभीर है और पूरी तत्परता से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

हाई अलर्ट पर संबंधित एजेंसियां

सभी संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और समन्वित प्रयास जारी हैं ताकि दुर्घटना के प्रभाव को न्यूनतम किया जा सके. राहत कार्यों के दौरान सभी सुरक्षा मानकों और प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं ताकि राहत तेजी से पहुंचे और हालात पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.

calender
12 June 2025, 03:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag