score Card

PM मोदी के पीछे नजर आया S-400, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को सीधा और सख्त संदेश

पाकिस्तान ने कहा था आदमपुर बेस तबाह कर दिया लेकिन मोदी वहीं पहुंच गए – पीछे दिखा एस-400. बस, यहीं से पूरा गेम पलट गया. असली बात जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

PM Modi: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और मिसाइल-ड्रोन हमलों के दौर में एक तस्वीर ने सबको चौंका दिया — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पर खड़े हैं, उनके पीछे एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम. ये तस्वीर केवल एक फोटो नहीं, बल्कि एक स्पष्ट संदेश था: भारत डरने वालों में से नहीं है.

पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले और फिर उस पर भारत की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई ने पूरे घटनाक्रम को एक नई दिशा दे दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला, किसने क्या दावा किया और कैसे भारत ने एक शांत लेकिन सख्त संदेश देकर सबको चुप करा दिया.

पाकिस्तान का दावा और भारत का जवाब

पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके लड़ाकू विमान जेएफ-17 ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया और वहां तैनात एस-400 सिस्टम को भी तबाह कर दिया. साथ ही 60 भारतीय जवानों के मारे जाने का भी झूठ फैलाया गया.

लेकिन भारत सरकार ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने झूठे और बदले गए सैटेलाइट इमेज का इस्तेमाल कर यह साबित करने की कोशिश की कि आदमपुर एयरबेस को नुकसान हुआ है. जबकि सच्चाई ये है कि एस-400 ने ही पाकिस्तान की कई मिसाइलों और ड्रोनों को हवा में ही ढेर कर दिया.

प्रधानमंत्री का दौरा – ज़मीन पर सच्चाई देखने:

पीएम मोदी मंगलवार सुबह 6:15 बजे आदमपुर एयरबेस पहुंचे. उन्होंने वहां तैनात वायुसेना के जवानों से मुलाकात की, उनके हौसले को सलाम किया और साफ कर दिया कि एयरबेस पूरी तरह ऑपरेशनल है — यानी रनवे बिल्कुल ठीक है और भारत पूरी तरह तैयार है.

पीएम ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हमारे वायु योद्धाओं के साथ वक्त बिताना गर्व की बात थी. उनका साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता प्रेरणादायक है.”

एस-400 की पहली सार्वजनिक तस्वीर और पाकिस्तान को कड़ा संदेश

जो बात इस दौरे को सबसे खास बनाती है, वो है एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की सार्वजनिक रूप से सामने आई पहली स्पष्ट तस्वीर. इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस तकनीकों में गिना जाता है और भारत के पास इसके तीन स्क्वाड्रन पहले से हैं — दो और आने वाले हैं.

पीएम मोदी की मौजूदगी और पीछे खड़ा एस-400 एक प्रतीक बन गया — ये एक खामोश लेकिन तीखा जवाब था पाकिस्तान को, कि भारत सिर्फ बोलता नहीं, करके दिखाता है.

ऑपरेशन सिंदूर और भारत की नई नीति

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए साफ कहा — अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई नापाक हरकत की, तो ऑपरेशन सिंदूर फिर से शुरू होगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि अब पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी जब तक वह पीओके को खाली नहीं करता और आतंकवादी ठिकानों को नहीं हटाता.

भारत ने हाल ही में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिनमें पाकिस्तानी एयरबेस, रडार स्टेशन और हथियार डिपो तक शामिल थे. अमेरिका की मध्यस्थता से भले ही फिलहाल युद्धविराम हो गया हो, लेकिन भारत ने यह साफ कर दिया है कि अब "नई नीति" है — आतंक का जवाब तुरन्त और मुंहतोड़ मिलेगा.

प्रधानमंत्री का आदमपुर दौरा और एस-400 के सामने ली गई तस्वीर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अब सिर्फ रिएक्ट नहीं करता, प्री-एक्ट करता है. पाकिस्तान के झूठे प्रचार के जवाब में भारत ने कोई भाषण नहीं दिया — बस ज़मीन पर सच्चाई दिखा दी.

calender
13 May 2025, 03:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag